दिल्ली में शुरु हुई इंटरपोल की 90वीं बैठक के दौरान पाकिस्तान के फेडरल एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. इस दौरान कुछ पत्रकारों ने पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी (FIA) के महानिदेशक मोहसिन बट ने यह सवाल पूछा कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे? समाचार एजेंसी ANIकी खबर के मुताबिक मोहसिन बट ने किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने इंनकार कर दिया.फेडरल जांच एजेंसी (FIA) के महानिदेशक मोहसिन बट ने अपनी जुबान पर अंगुली रखते हुए इशारे में कहा कि वो कुछ नहीं बोलेंगे.