Friday, September 20, 2024

मोदी के हनुमान क्या बिहार में बिगाड़ेंगे बीजेपी का खेल, चिराग पासवान ने किया है बड़ा ऐलान…

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी पार्टियां अपनी अपनी गोटी सेट करने में लगी हुई है. सभी अपने अपने पत्ते सेट करने की तैयारी में हैं. इस समय राज्य में चुनावी समीकरण बदले हुए हैं. आने वाले चुनावों में जहां JDU और RJD एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहीं बीजेपी ने ये ऐलान करके अपने नये सहयोगियों को झटका दिया है कि वो अकेले अपने दम पर बिहार के सभी 40 सीटो पर चुनाव लडेगी.

चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उपेंद्र कुशवाहा की उम्मीद पर फिरा पानी !

हाल ही में जेडीयू से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के युवा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुल कर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तो बिहार में हुए उपचुनाव में खुल कर बीजेपी का साथ भी दिया . कयास लगाये जा रहे थे कि बीजेपी अगले चुनाव में अपने हनुमान को साथ लेकर चलेगी लड़ेगी, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है . गृहमंत्री अमित शाह ने ये कहकर ने फिलहाल गठबंधन की संभवनाओं पर विराम लगा दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

चिराग पासवान भी सभी 40 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

गृहमंत्री अमित शाह कोे बिहार दौरे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी(LJP PASWAN) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना में प्रेस कांफ्रेस करके दावा किया कि उनकी पार्टी भी बिहार के सभी 40 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान ने कहा कि हर पार्टी अपना विस्तार चाहती है. अमित शाह ने भी वही कर रहे हैं, ऐसे में हम भी ये विचार कर रहे है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें. चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए हाल ही में बिहार शरीफ नालंदा की यात्रा भी की है. चुनाव तैयारियो के लिए मोकामा भी जा रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

चाचा पशुपति पासवान के साथ नही करेंगे समझौता- चिराग पासवान

ये पूछे जाने पर कि किया वो अपने चाचा पशुपति पारस के साथ चुनाव में गठबंधन करेंगे , इसपर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने  कहा कि इस जन्म में तो ये संभव नहीं है. चिराग पासवान ने तो ये साफ कर दिया है कि वो अपने चाचा पशुपति पारस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन पशुपति पारस , उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान , तीनो ही बीजेपी का खुल कर समर्थन कर रहें. इसके बावजूद  जब अमित शाह ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की बात कह दी है तो इनलोगों को झटका लगा है. ऐसे में चिराग पासवान ने बी अप अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की संभावना जता दी है. चिराग पासवान का सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारने का फैसला बीजेपी के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है.

दंगे में बीजेपी का हाथ है तो सबूतों के साथ एक्सपोज करे सरकार – चिराग पासवान

चिराग पासवान ने बिहार के सासाराम- बिहार शरीफ मे हुए दंगों के लिए नीतश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जम कर हमला किया. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृहमंत्री भी हैं. फिर इनका इंटेलिजेंस कहां गया.इमारतों की छत पर पत्थर कहां से जमा हो गये? बिहार शरीफ और सासाराम का प्रशासन इन गथिविधियों से बेखबर है.इसके लिए जिम्मदार कौन हैं ? जेडीयू इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही हैं. जेडीयू जो कह रही है उसे सालिड प्रूफ के साथ एक्सपोज करे और  नेतोओं को जेल भेजे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news