Sitamarhi: सीतामढ़ी जिले के भासर में पत्नी के एक्स बॉयफ्रेंड ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान शिक्षक के कान भी काट दिए गए हैं. जख्मी शिक्षक की पहचान मनोज पाठक के रूप में हुई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक कोचिंग में पढ़ा रहे थे, इसी दौरान उनकी पत्नी का पूर्व बॉयफ्रेंड कोचिंग में घुसा और उन पर हमला कर दिया.
Sitamarhi: मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
हमला करने की वजह से शिक्षक को गंभीर चोट आई है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी फिलहाल फरार है. मनोज पाठक लीलाधर पाठक के पुत्र हैं. हमलावर ने आंख में चश्मा और मुंह में मास्क लगा रखा था. वह पहले कोचिंग में घुसा और पहले शिक्षक से बातचीत की थोड़ी देर बाद आरोपी ने अपने बैग से धारदार हथियार निकाल और शिक्षक पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा. इस दौरान शिक्षक के कान भी काट देइ.
ये भी पढ़ें: Crime : मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर महिला को फंसाने व आत्महत्या करने की दी धमकी
मनोज पाठक की पत्नी का शादी से पूर्व एक बॉयफ्रेंड था. वह दीवानों की तरह शिक्षक की पत्नी को चाहता था. उसकी शादी मनोज पाठक से हो गई है. जिसके कारण युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.