Monday, July 7, 2025

IAS अधिकारी को कीचड़ से भरे खेत में क्यों उतरना पड़ा, क्या थी मजबूरी ?

- Advertisement -

कैमूर :  आमतौर पर जिलाधिकारी IAS को जिले का राजा माना जाता है. कम ही डीएम IAS ऐसे होते हैं जो जिले का ख्याल रखते हैं. ज्यादातर डीएम IAS अपनी कोठी से दफ्तर तक का ही रास्ता जानते हैं लेकिन कैमूर के डीएम ने एक अलग ही मिसाल पेश की है. जिले के डीएम IAS सावन कुमार ने अनोखी पहल करते हुए खेत में उतर कर धान की रोपनी का शुभारंभ किया.

IAS सावन कुमार की पहल

चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव में “सबौर श्री” प्रजाति के धान के खेत में जिलाधिकारी IAS सावन कुमार के द्वारा पूजा अर्चना कर खेत में धान रोपकर शुभारंभ किया गया. चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव में वीर बहादुर सिंह के खेत में सबौरश्री  वेरायटी के धान से रोपनी कर जिले में शुभारंभ कराया गया. खास बात ये रही कि डीएम सावन कुमार ने खेत में धान रोप कर रोपनी का कार्यक्रम शुरू किया.

किसानों में खुशी की लहर

गांव के किसान एवं महिला किसान भी जिला पदाधिकारी के साथ धान की रोपनी कर  बहुत खुश हुए. वहीं मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि साहब के द्वारा धान की रोपनी कर अच्छा शुभारंभ किया गया है. उम्मीद है कि फसल अच्छी होगी. वहीं डीएम सावन कुमार ने कहा कि समय-समय पर मैं आकर इसका निरीक्षण भी करुंगा. धान रोपनी के इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चैनपुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news