Modi Stadium को क्यों बम से उड़ाना चाहता था, कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में शातिर?

0
558
NARENDRA MODI STADIUM AHEMDABAD
NARENDRA MODI STADIUM AHEMDABAD

नई दिल्ली :  World Cup cricket 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को होने वाला है.भारतीय टीम के जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बीच दर्शकों का रोमांच चरम पर है. इस बीच खबर है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम Modi Stadium को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

Modi Stadium को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

इस मामले में बुधवार को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जनकारी दी है कि स्टेडियम Modi Stadium पर हमले की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने इमेल के जरिये भारत पाक मैच से पहले स्टेडियम को उडाने की धमकी दी थी. धमकी देने वाले को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान करण मावी के तौर पर किया गया है.

स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाई गई

क्राइम ब्रांच न बताया कि मैच से पहले शहर और स्टेडियम की सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है. स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 7,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 4,000 होमगार्ड  शहर में रहेंगे. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक के मुताबिक ड्रोन टीमें भी तैनात की जाएंगी.इसके अलावा स्टेडियम के बाहर बम स्क्वाड भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान  बीच होने वाले मैच के लिए दुनिया भर से क्रिकेट प्रेमी जमा होने वाले हैं. इसे देखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किये हैं.

मोदी स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार दर्शकों  की क्षमता

आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख 30 हजार दर्शकों की है. उम्मीद है कि इस बार स्टेडियम पूरा फुल होगा.  खबर है कि भारत पाकिस्तान मैच को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए BCCI मैच शुरु होने से पहले रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसके अलावा स्टेडियम में मेगा स्टार  अमिताभ बच्चन , सुपर स्टार रजनीकांत  और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़ी हस्तियां स्टेडियम में मौजूद रहेंगी.