Wednesday, January 21, 2026

मणिकर्णिका घाट को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान-टूटी मूर्तियां को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम

Yogi Adiyanath Kashi :  काशी में चल रहे मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के बीच सीएम योगी शनिवार को काशी पहुंचे हैं. सीएम योगी ने यहां कहा कि घाट पर टूटी मूर्तियां दिखाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. बाहर से टूटी मर्तियां लाकर काशी को बदनाम करने की कोशिश की जी रही है.

Yogi Adiyanath Kashi ने बताई मणिकर्णिका घाट पर तोड़ फोड़ की हकीकत

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्यो को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश चल रही है. 2014 से पहले काशी में बाबा विश्वनाथ  के दरबार में 50 लोग भी एक साथ दर्शन नहीं कर पाते थे लेकिन 2014 के बाद हुए विकास कार्यो  के बाद अब यहां एक साथ 50-50 हजार लोग एक साथ दर्शन करते हैं. ऐसा तभी हो पाया जब यहां विकास कार्य किये गये.

सीएम योगी ने कहा कि आज काशी को एक वैश्विक धरोहर के रुप में पहचान मिली है. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शहर के विकास के लिए जो योजनाएं बनाई है, उनके मुताबिक ही यहां काम हो रहे हैं.काशी के लिए 55 हजार करोड़ की परिजोजनाएं स्वीकृत हुई थी, जिनमें से 36 हजार करोड़  की परियोजनाएं लोकार्पित हो चुकी हैं. सरकार लगातार काशी में नये संस्थान और रोजगार के अवसर मुहैय्या कराने के लिए काम कर रही है.

 विपक्षी कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी  

सीएम योगी ने कहा कि काशी की पहचान यहां के मंदिरों और मां गंगा से है.  2014 से पहले काशी की गंगा का पानी आचमन के लायक भी नहीं था लेकिन आज लोग यहां पानी की साफ सफाई देखकर अभिभूत होते हैं. उन्होंने कहा कि काशी में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं, जो विपक्ष देख नहीं पा रहा है. मणिकर्णिका घाट पर बुल्डोजर के द्वारा तोड़ी ज रही मूर्तियों को लेकर विपक्ष को आरोपों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि  कांग्रेस में भारत के विरासत के प्रति सम्मान का भाव नहीं है. उन्होने कहा कि  काशी विश्वनाथधाम के पुनरुद्धार के समय टूटी मूर्तियो को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था.

कांग्रेस पार्टी को एकबार फिर से तुष्टिकऱण की राजनीति करने वाले करार देते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है, और अनर्गल प्रलाप करते हैं.

मणिकर्णिका घाट की सच्चाई

सीएम योगी ने मणिकर्णिका घाट पर लगातार किये जा रहे ध्वस्तीकऱण को लेकर कहा कि ‘जो लोग यहां चल रहे काम को लेकर भ्रम फैला रहे है उन्हें ये जान लेना चाहिये कि ये घाट सनातन परंपरा में कितना महत्वपूर्ण है. लोग यहां अपने स्वजनों को अंतिम विदाई देने आते हैं, ऐसे में क्या उन्हें कम से कम वो सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिये, जिससे वो अंतिम विदाई भी सम्मान के साथ दे सकें. लोग अपने स्वजनों को स्वच्छ वातावरण में अंतिम विदाई दे सकें.

सीएम ने कहा कि बरसात के दिनों में यहां आने वाले शोकाकुल परिवारों को गलियों और अन्य जगहो पर शवो को जलाना पड़ता है, जिससे बेेहद परेशानी होती है. ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए मणिकार्णिका घाट पर सरकार समाजसोवाी संस्थायओं के माध्यम से विकास कार्य कर रही है, ताकि यहां आने वाले लोगों को कम से कम कुछ सुविधाएं मिल सकें. सीएम योगी ने अपने प्रेस कांफ्रेस के दौरान विपक्ष के उन तमाम सवालो के जवाब दिये जिसमें आरोप लगाये जा रहे थे कि यहां घाट पर  मौजूद देवी देवताओं की मूर्तियो को  सरकार विकास कार्यो के नाम पर तहत नहस कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि जन साधारण को आने वाले समय में सुविधाओं मिल सके इस लिए बनारस में विकास कार्य किये जा रहे है, ताकि आस्था औऱ विश्वास के अस नगर में आने वाले हर सनातनी की अस्था बरकरार रहे .

 

Latest news

Related news