Friday, August 8, 2025

Project Cheetah:KNP में चीतों की मौत के कारणों की समीक्षा के लिए पीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

- Advertisement -

दिल्ली   प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में हो रही चीतों की मौत के मामले में आज दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में मध्य प्रदेश वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को बुलाया गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि कूनों नेशनल पार्क में लगातर चीतों की हो रही मौतों को देखते हुए इन्गें  श के दूसरे जंगल में शिफ्ट करने पर विचार हो सकता है.

KUNO NATIONAL PARK PM MODI
KUNO NATIONAL PARK PM MODI

इंफेक्शन से चीतों की मौत

कूनो नेशनल पार्क मे पिछले 4-5 महीनों में 8 चीते की मौत हो चुकी है. सूरज और तेजस नाम के चीते की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता को झटका लगा है. कूनो नेशनल पार्क में चीतो की मौत के बाद जो सबसे जरुरी जानकारी सामने आई है वो ये कि चीतों की लड़ाई और अन्य कारणों से घायल होने के बाद जो इंफेक्शन हुआ उसे ये चीते झेल नही पाये. कहा जा रहा है कि यहां का वातावरण चीतों के लिए उपयुक्त साबित नहीं हो पा रहा है. अब इसे देखते हुए चीतों के स्थान बदलने पर विचार हो सकता है.

KUNO NATIONAL PARK PM MODI
KUNO NATIONAL PARK PM MODI

कारणों की जांच के लिए केंद्र ने भेजी टीम

चीतों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने इसकी जांच के लिए केंद्र से वन्य जीव विशेषज्ञों की एक टीम को कूनो नेशनल पार्क भेजा था. इस टीम में केंद्र से मुरली और वी हरिनी, ओडिशा से मनोज नायर, गुजरात से मोहन राम, कर्नाटक से दीप कांट्रेक्टर औऱ एनएस शामिल हैं. इस साथ ही केंद्र सरकार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को स्थिति पर लगातार निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब आज पीएम मोदी इन तमाम लोगों से मिली जानकारी की समीक्षा करेंगे. इसके बाद कूनों में चीतों को रखा जाये या नहीं, इसपर फैसला लिया जा सकता है.

KUNO NATIONAL PARK, MP
KUNO NATIONAL PARK, MP

अफ्रीकि देश नामिबिया से लाये गये थे चीते

आपको बता दें कि करीब 10 साल की लंबी जद्दोजहद के बाद भारत में अफ्रिकी देश नामीबिया से पीएम मोदी के Project Cheetah  के तहत 17 सितंबर 2022 को 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गये थे, फिर इस साल जनवरी में 12 और चीते लाये गये. कुल मिलाकर कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गये 20 चीते थे जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है. इनमें 3 शावक भी थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news