Sunday, May 4, 2025

‘बीजेपी तो हमेशा नीतीश कुमार के साथ रही,पता नहीं क्यों नीतीश कुमार बदल गये?’-Samrat Choudhary

सहरसा :  लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने में भले ही अभी समय हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने  माहौल बनाना शुरु कर दिया है. बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार से ज्यादा लालू प्रसाद यादव और उनके कुनबे को टार्गेट करना शुरु किया है. सहरसा में एक जनसभा के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने लालू यादव – नीतीश कुमार की जोड़ी पर जम कर तंज किया. सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि लोग नीतीश कुमार को पलटू कुमार कहते हैं लेकिन सोचिये की नीतीश कुमार को पलटू राम किसने कहा. सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि राज्य के लोग नीतीश कुमार को पलटू कुमार कहते हैं, जबकि लालू यादव तो उन्हें पलटू ‘राम’ कहते हैं. हम तो उन्हें राम भी नहीं कहते हैं.

लालू प्रसाद के लिए आरक्षण मतलब परिवारवाद- Samrat Choudhary

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के आरक्षण की मांग पर कहा कि बिहार में सीएम रहते हुए नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की मांग की, बीजेपी ने भी उनकी मांग को समर्थन दिया और राज्य में जातीय जनगणना हो रही है. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार सचमुच आरक्षण के पक्ष में है तो जो आरक्षण की रिपोर्ट है उसे 24 घंटे में सार्वजनिक करें.

 15 साल में लालू प्रसाद और 18 साल में नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया-Samrat Choudhary

सहरसा में कुम्हारों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर जम कर तंज किया. लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की याद दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पिछले 18 साल से नीतीश कुमार जी की सरकार है,वहीं लालू प्रसाद यादव भी 15 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन अपने कार्यकाल में किसी पिछड़े को आरक्षण नहीं दिया. अगर आरक्षण दिया तो केवल अपने बच्चों को. आरक्षण करवा कर बेटे को उप मुख्यमंत्री बनाया , दूसरे को मंत्री और बेटी को राज्यसभा पहुंचाया. राजद सुप्रीमो के लिए आरक्षण फार्मूला का मतलब परिवारवाद को बढ़ावा देना है.

बीजेपी ने हमेशा नीतीश कुमार का साथ दिया- Samrat Choudhary

जैसा कि बीजेपी अकसर कहती है कि बिहार में उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. सहरसा में सम्राट चौधरी ने एक कदम आगे जाते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार सीएम हैं तो बीजेपी के कारण हैं. बीजेपी ने बिहार के पहले मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर से लेकर नीतीश कुमार तक को समर्थन दिया है. बीजेपी ने हमेशा आगे बढ़कर नीतीश कुमार का साथ दिया लेकिन पता नहीं क्यों नतीश कुमार बदल गये.

अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सहरसा में कुम्हारों के बीच कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुम्हार समुदाय के लोग बीजेपी के पक्ष में गोलबंद हों और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनायें

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar: 2022 में सरकार गिरने के बाद छठी बार बिहार आ…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news