Tuesday, January 13, 2026

INDIA Alliance: ‘गठबंधन खत्म करो’, तेजस्वी यादव के ‘भारत ब्लॉक 2024 के चुनावों तक सीमित’ वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला

INDIA Alliance: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि भारत ब्लॉक लोकसभा चुनाव तक ही सीमित है.

INDIA Alliance: तेजस्वी यादव ने क्या कहा था

बुधवार को तेजस्वी यादव से जब दिल्ली में आप और कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “यह असामान्य नहीं है. लोकसभा चुनाव में मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना था और भारत ब्लॉक का गठबंधन उसी उद्देश्य तक सीमित था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव होना कोई असामान्य बात नहीं है.”

अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए-उमर

यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों को यह तय करना चाहिए कि वे भाजपा के खिलाफ प्रभावी तरीके से कैसे लड़ सकते हैं. पिछले दो चुनावों में आप को सफलता मिली थी. हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि दिल्ली के मतदाता किसे चुनते हैं.”
एएनआई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के हवाले से कहा, “जहां तक मुझे याद है, भारत गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से, भारत गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (भारत ब्लॉक के) अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है… अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए.”

उमर ने कांग्रेस से भारत ब्लॉक पर क्या कहा

पिछले महीने अब्दुल्ला ने कांग्रेस से भारत ब्लॉक में अपनी नेतृत्व की भूमिका को उचित ठहराने और “इसे हल्के में न लेने” के लिए कहा था.
गठबंधन के भविष्य पर उन्होंने कहा, “हमारा अस्तित्व संसद चुनावों से छह महीने पहले तक ही सीमित नहीं रह सकता. हमारा अस्तित्व उससे कहीं अधिक होना चाहिए. पिछली बार हम तब मिले थे जब लोकसभा के नतीजे अभी-अभी आए थे. भारत ब्लॉक के लिए कोई औपचारिक या अनौपचारिक काम नहीं किया गया है.”

ये भी पढ़ें-Cold Wave: दिल्ली में तापमान 6.4 डिग्री तक गिरा; हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश का अनुमान-आईएमडी

Latest news

Related news