Tuesday, July 8, 2025

रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा,टी-20 फॉरमेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास..

- Advertisement -

Virat Kohli retirement :  भारतीय क्रिकेट टीम और लाखों फैन्स के सुपरस्टार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपनी पारी समाप्त करने की घोषणा की है. 36 साल के व‍िराट  ने ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी टेस्ट मैचेज खेले थे. रन मशीन के नाम से मशहूर  विराट कोहली का 14 साल का टेस्ट क्रिकेट कैरियर शानदार रहा है, कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था.

Virat Kohli retirement : इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा

विराट कोहली ने  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर की है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है जिसमें कहा है कि उन्होंने क्रिकेट के इस फॉरमेट से काफी कुछ सीखा है और आगे भी इसे अपने जीवन में उतारेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

कोहली ने लिखा है … ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.’

अब जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो ये आसान नहीं है – लेकिन यही सही लग रहा है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.’

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ऐसे समय में किया है जब भारतीय टीम के चयनकर्ता इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन करने वाले थे.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान  

कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. अब तक 68 टेस्ट मैचेस में भारत की कप्तानी की जिसमें 40  मैच जीते हैं. कोहली जब इंडिया टीम के कप्तानी बने थे तब वर्ल्ड रैंकिगं में इंडियन टीम सातवें स्थान पर थी. लेकिन रन मशीन ने अपनी और टीम की मेहनत के साथ इंडियन टीम को वर्ल्ड में नंबर-1 की पॉजिशन तक पहुंचाया.

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. लेकिन फैन्स निराश ना हों क्योंकि विराट कोहली अभी वनडे क्रिकेट में खेलते रहैंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news