Monday, July 7, 2025

मोहर्रम के जुलूस में हिंसा, युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

- Advertisement -

Muharram Lathi Charge शाजापुर : रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शहर में आयोजित मोहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद की स्थिति बन गई. जिससे मौके पर मौजूद पुलिस बल ने शक्ति दिखाई और लाठियां भांज कर दोनों गुट के लोगों को अलग कराया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद जुलूस में शामिल युवक इधर-उधर भागने लगे. जिससे अफरा तफरी माहौल भी बना. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखाड़ा खेलने के दौरान कुछ युवकों में बहस बाजी हुई. जो विवाद में बदल गई थी. इसी दौरान एक गुट के लोगों ने मोहर्रम के लिए बने मंच पर माइक से ही अपशब्द का प्रयोग किया.

Muharram Lathi Charge : दो गुटों में झड़प के बाद लाठीचार्ज

इधर विवाद के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल सक्रिय हुआ और जमकर लाठियां भांज कर युवकों को मौके से हटाया. विवाद के बाद मोहर्रम का जुलूस रात करीब 2:00 बजे ही खत्म हो गया, जबकि यह जुलूस सुबह 5:00 बजे तक चलता है. मामले में एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि कुछ युवकों में विवाद हुआ था. मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों को खदेड़ा और स्थिति पर नियंत्रण किया.

शाजापुर में लगातार 10 दिन तक निकलता है जूलूस  

उल्लेखनीय है कि मोहर्रम के जुलूस में पूर्व के वर्षों में भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके हैंय इस वर्ष भी रविवार रात के पहले भी मोहर्रम के आयोजन में युवकों में विवाद सामने आ चुके हैं. एक प्रकरण में कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।. बहरहाल रविवार रात हुए विवाद के मामले में सोमवार सुबह तक पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है. विवाद के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय रही. शहर के प्रमुख क्षेत्र में निगरानी भी की गई. उल्लेखनीय है कि शाजापुर में मोहर्रम पर लगातार 10 दिन तक विभिन्न आयोजन होते हैं और जुलूस निकलते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news