हरिद्वार
उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के पिता पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्या पर उनके ड्राईवर ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ड्राइवर ने विनोद आर्या पर अश्लील हरकते करने और आप्राकृतिक यौन संबंध करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के छुटमुलपुर निवासी ड्राइवर ने रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये अपनी शिकायत हरिद्वार एसपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायत भेजी है और अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. ड्राईवर के आरोप के आधार पर विनोद शर्मा के खिलाफ गंभीर धारायें लगाई गई है. ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में मंगलवार (13दिसंबर) को रोहन कांबोज नाम के शख्स ने उसके साथ अप्राकृतिक संभोग करने का प्रयास करने, मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और सहारनपुर में जान से मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मरवाकर घायल करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज करवाया है.पुलिस ने धारा 742/2022, धारा 377,511,307,323,504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.
रोहन कंबोज का आरोप है कि पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्या ने उसे पिछले महीने ही 10 हजार रुपये के वेतन पर ड्राइवर नियुक्त किया था लेकिन वो अक्सर उसे अपने शरीर की मालिश के लिए बुलाया करते थे. उसे ज्वालापुर में रहने के लिए एक कमरा भी दिया था लेकिन हाल ही में एक दिन उसे अपनी मालिश करने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वो भागकर अपने गांव छुटमलपुर आ गया लेकिन वहां भी उसका एक्सीडेंट कर मारने की कोशिश की गई. रोहन का कहना है कि इस घटना की शिकायत उसने अपने गांव के पुलिस स्टेशन में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर उसने डाक के जरिये अपनी शिकायत ज्वालापुर भेजी. युवक ने अपनी शिकायत सीजेएम कोर्ट में भी भेजी है .