Sunday, January 25, 2026

Kannouj subrat pathak का दरोगा के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया,सपा ने सीएम से कार्रवाई की मांग की

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 2 जून की रात बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक (Kannouj subrat pathak) द्वारा सदर कोतवाली के दरोगा के साथ मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी (Kannouj subrat pathak) ने सबूत के तौर पर वो वीडियो जारी किया है जिसमें  सांसद सुब्रत पाठक पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार  करते नजर आते है. वीडियो में दिखाई दे रहे हैं कि कुछ लोग जीप से उतरते हैं, और वहीं खड़े पुलिस वालों  में से एक को आगे खींचते हैं और फिर उसपर दनादन कई थप्पड़ बरसा देते हैं. इस मामले से यूपी में माहौल गर्माया हुआ है. समाजवादी पार्टी मुखर है और सासंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

सपा के ट्वीट के बीजेपी MP Subrat Pathak ने दिया जवाब

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Kannouj subrat pathak) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि केवल ट्वीट से काम नहीं चलेगा. अगर सपा अध्यक्ष मेरी गिरफ्तारी  चाहते है तो कन्नौज आयें और धरना दे. केवल ट्वीट कर देने से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. यहां आयें और धरना दें. सुब्रत पाठक ने कहा कि बदले में मैं भी सरकार से मांग करुंगा कि अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की जाये.

सुब्रत पाठक ने समाजवादी  पार्टी पर अपनी छवि खरबा करन का भी आरोप लगाया है. पाठक ने कहा कि सपा प्रमुख गलत तरीके से उनकी छवि खराब  कर रहे हैं.

 

kannouj bjp mp subrat pathak
kannouj bjp mp subrat pathak

BJP MP Subrat Pathak के खिलाफ दरोगा के साथ मारपीट का मामला दर्ज

हलांकि सुब्रत राय अपने खिलाफ उठ रहे सवालों के बीच  समाजवादी पार्टी पर  छवि खराब करने का आरोप लगे है. लेकिन इस मामले में सच्चाई ये है कि दो जून की रात सदर कोतवाली के मंडी समिति पुलिस चौकी के साथ मारपीट करने के आरोप में BJP सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज है.

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी वीडियो के जवाब में सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव थोड़ा  समय निकाल कर इधर भी आयें . सड़क पर उतर कर धरना दें, केवल ट्वीट  करने से मेरी गिरफ्तारी नहीं हो जायेगी. यहां आकर मांग करें और धरना दें. सपा सरकार में क्या क्या होता था कई भूला नहीं है .

ये भी पढ़े :-

Wrestlers Protest: सोनीपत महापंचायत के बाद बोली साक्षी मलिक-‘एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगा…’

 

सुब्रत पाठक ने वीडियो के फर्जी और सपा पर मनगढ़ंत आरोप लगाने की बात कही .

सुब्रत पाठक ने सपा पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा  कि ऐसा लगता है कि कन्नोज पुलिस की षडयंत्र में वो भी शामिल हैं. ये सारा षडयंत्र उनका ही रचाया हुआ है. मैंने पहले दिन सीसीटीवी जांच की बात की थी. अगर दोषी हूं तो जेल भेजो, नहीं तो मेरी छवि खराब करने वालों को बर्खास्त किया जाये. सुब्रत पाठक ने कहा कि अधिकारियो को मामला समझ में आ गया इसलिए जांच कमिटी बनाई गई है. सीसीटीवी देखा जायेगा,सच्चाई सामने  जायेगी.

Latest news

Related news