Wednesday, August 6, 2025

जीबी पंत अस्पताल की दुष्कर्म पीडिता की मौत,6 दिनतक लड़ी जिंदगी की जंग,आखिरी बयान में बतायी दर्दनाक बात

- Advertisement -

दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल (GB PANT HOSPITAL) में दु’ष्कर्म पीडिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला ने 6 दिन तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया. 40 साल की महिला के साथ जीबी अस्पताल (GB PANT HOSPITAL) परिसर में कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की थी.

FIR में दु’ष्कर्म और मारपीटी की बात

नई दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज FIR के मुताबिक 1 मई की रात को पीड़ित महिला घायल अवस्था में LNJP अस्पताल में भर्ती कराई गई थी, जो जीबीपंत अस्पताल (GB PANT HOSPITAL) के गेट नंबर 6 पर खड़ी थी और उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी थी जिसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया था. महिला की मेडिकल जांच कराने पर यह पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. महिला ने शुरुआत में जो बयान दिया था, उसमें शाकिर नाम के युवक का ज़िक्र किया था. महिला ने शाकिर नाम के युवक के मोबाइल नम्बर के कुछ अंक भी बताए थे. पुलिस ने उन जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार रविवार दिन में महिला की मौत हो गयी.

मौत से पहले पीडिता ने दिया बयान

एफआईआर के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की “मैं पन्त हॉस्पिटल में आया का प्राइवेट काम करती हूं, मेरे साथ मारपीट व गलत काम करने वाला शाकिर है जिसे मैं पहले से जानती हूँ. वो गेट नंबर 8 से पन्त हॉस्पिटल के अन्दर आया और B Block 3rd floor पर आया और बोला की तूने अपना फोन कैसे switch off कर रखा है और मेरे साथ मारपीट करने लगा और मेरा सिर जोर से दीवार में मारा. उस दौरान मेरे साथ गलत काम किया और मेरे प्राइवेट पार्ट पर कई बार घूसे मारकर चोट पहुंचाई . मेरे प्राइवेट पार्ट में काफी दर्द हो रहा है. मेरा पहले इलाज करवाओ तब आराम मिलने पर सारी बात बताउगी”

परिवार का पुलिस पर आरोप

पीडिता के भांजे ने आरोप लगाए की हमें इस घटना की जानकारी 2 मई की सुबह दी गई. जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो हमें मौसी से मिलने नहीं दिया. जब मेरी मौसी को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनसे मुलाकात हुई थी हालांकि उन्होंने कोई बातचीत नहीं की. हमें डॉक्टरों ने बताया कि आपकी पेशेंट के साथ काफी ज्यादा मारपीट हुई है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल या किसी चीज से घाव किया गया जिससे उनकी किडनी और बेबी ट्यूब पूरी तरीके से डैमेज हो गई है.

पीड़िता के भांजे का आरोप है कि पुलिस ने हमें धमकाया और कहा कि ज्यादा बोलोगे तो बन्द कर देंगे,सिर्फ उनके बेटे को वहां रोका, बाकि हम सब लोगों को भगा दिया.उसने बताया कि इस मामले कि एफआईआर 3 मई को दर्ज की गई है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस ने कितनी तेज़ी दिखाई है. भांजे का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में और भी लोग शामिल है.

पीड़िता की बहन का आरोप है कि पिछले 4 दिन से पुलिस ने कुछ नहीं बताया कि मेरी बहन की कैसी तबीयत है, आज उन्होंने बताया कि मेरी बहन की मौत हो चुकी है. हमें डॉक्टरों के जरिए ही पता चला कि उसके साथ मारपीट और गलत काम हुआ है. उसके 5 बच्चे हैं पति का पहले ही देहांत हो चुका है अब उसके बच्चों को कौन पालेगा. मैं केजरीवाल सरकार से एक सरकारी नौकरी और परिवार की मदद करने की मांग करती हूं.

 अन्य आरोपों के साथ 302 का मुकदमा भी आरोपी पर लगा

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपी एस्टेट थाने में धारा 376/376D/323 के तहत मामला दर्ज किया है और धारा 302 एड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है . आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है .महिला के शव को LNJP अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है जिसका कल पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. दिल्ली पुलिस का ये भी कहना है कि इस मामले में कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि महिला के प्राइवेट पार्ट में कुछ इंजेक्ट किया गया है जो गलत है, ना ही मेडिकल एग्जामिनेशन और ना ही इन्वेस्टिगेशन में पाया गया कि महिला के प्राइवेट पार्ट में कुछ इंजेक्ट किया है और ना ही महिला ने मौत से पहले कोई इस तरह के आरोप लगाए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news