Swati Maliwal assault case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा मेंबर स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई लेकर गई है. विभव कुमार को आज मुंबई ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक विभव कुमार का आई फोन फार्मेट कर दिया गया है लेकिन फोन को फॉर्मेट करने से पहले फोन के डेटा को मुंबई में किसी को ट्रांसफर किया गया था. अब दिल्ली पुलिस की टीम उसी डेटा को हासिल करने के लिए विभव कुमार के लेकर मुंबई जा रही है.
Swati Maliwal assault case की जांच के लिए बनी SIT
स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट के मामले की जांच अब स्पेशल इंन्वेस्टिगेशन टीम (SIT ) कर रही है. इस टीम को डीसीपी अंजीता चेप्याला लीड कर रही हैं. SIT में डीसीपी चेप्याला के साथ इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारी भी शामिल हैं. इस टीम में सिविल लाइन थाने के अधिकारी को भी शामिल किया गया है जहां सबसे पहले FIR दर्ज कराई गई थी. एसआईटी अपनी जांच खत्म करने के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी.
स्वाती मालीवाल केस में अब क्या क्या हुआ ?
स्वाती मालीवाल के साथ 13 मई को हुए मारपीट के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को विभव कुमार को लेकर सीएम हाउस जा चुकी है. करीब डेढ़ घंटे तक सीन रीक्रियेट किया.
आपको बता दें कि स्वाती मालीवाल के केस दर्ज कराने के बाद से आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. अदालत ने पुलिस को 5 दन की रिमांड दी है . विभव कुमार की 5 दिन की पुलिस रिमांड 23 मई को खत्म होगी.
दिल्ली पुलिस स्वाती मालीवाल मारपीट प्रकऱण में अब तक सीएम हाउस पर दो बार सीन रीक्रियेट कर चुकी है. एक बार पीडिता (कथित) स्वाती मालीवाल के साथ और दूसरी बार आरोपी विभव के साथ. दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी विभव के घर जाकर भी छानबीन की है . दिल्ली पुलिस की टीम अब दोनों रिक्रियेशन का विश्लेषण कर रही है.
स्वाती मालीवाल केस पर पहली बार बोले एलजी
पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के हिला कर रख देने वाले स्वाती मालीवाल असोल्ट केस में एलजी विनय सक्सेना ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलजी सक्सेना ने कहा की सीएम आवास पर हुई इस घटना को जानकर व्यथित हूं. स्वाती ने कल दुखी मन से मुझसे बात की और अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया. स्वाती ने अपने सहकर्मियों द्वारा दी जा रही धमकी के बारे मे भी बताया . स्वाती सबूतों के साथ छेडछाड़ को लेकर डरी हुई है.
य़े भी पढ़े:-