संवाददाता अभिषेक कुमार, वैशाली : Vaishali वैशाली में शराब पीकर नशे में बच्चे के साथ गाली गलौज करने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई . मारपीट में एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज़ के लिए परिजन द्वारा हाजीपुर के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. किशोर के सिर में गम्भीर चोट है. जिसका इलाज़ चल रहा है.
Vaishali मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाया जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घायल हुए किशोर कि पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कईलीटार गांव निवासी भोली पासवान का पुत्र विशाल कुमार है, जो की टेंट हाउस में काम करता है. जबकि आरोपी उसी गांव के स्व सूदेसी पासवान का पूत्र जगरनाथ पासवान बताया गया है. जगरनाथ पासवान ने रात शराब की नशे में धुत होकर विशाल कुमार के परिवार के छोटे बच्चे से गाली गलौज किया था. बच्चे ने घर आकार इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दिया .परिवार के लोग ने गाली देने से मना किया था और लोगों ने बीच बचाव कर पूरे मामले को शांत करा दिया था. लेकीन फिर से देर शाम होते ही जगरनाथ पासवान ने लाठी डंडे से विशाल कुमार पर हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज़ सदर अस्पताल में जारी है.
पीड़ित परिवार का क्या कहना है
आरोपी कल रात में घर आ कर गाली गलौज कर रहा था. शराब पिया हुआ था और गाली गलौज कर रहा था. मेरे बेटे ने मना किया तो चला गया. बाद में लाठी लेकर आया और मेरे बेटे को मारने लगा. मेरे गांव का ही है. घायल बेटे का डाक्टर से इलाज करा रहे हैं.