Vaibhav Suryavanshi : इंडियन क्रिकेट में सेनसेशन का दूसरा नाम बन गये वैभव सूर्यवंशी ने आज पटना में पीएम मोदी से मुलाकात की. सूर्यवंशी ने पीएम के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ वैभव की तस्वीर आज सोशल मीडिया पर वायरल है.

Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया है कमाल
वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे चर्चित नामों में से एक बन गये है. इसकी वजह ये है कि मात्र 14 साल के इस प्लेयर ने आइपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जबर्दस्त परफॉर्म किया. वैभव ने अपने बल्ले से गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेले गये मौच में जो खेल दिखाया , उसने विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिये. केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर रिकार्ड बना दिया.अपने इस जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ ही वैभव IPL में सबसे तेजी से शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
वैभव ने IPL के इस सीजन में कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं जिसमें 252 रन स्कोर किया है. उसकी एवरेज बल्लेबाजी 36.00 रही जबकि स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा. पूरे टूर्नामेंट में वैभव ने मात्र 122 गेंदें खेलीं जिसमें 18 चौके और 24 छक्के जड़े दिये.
शार्दुल की पहली गेंद पर छक्का मार IPL को बनाया यादगार
लखनउ सुपर जाइंट के खिलाफ जयपुर में 19 अप्रैल को जो मैच हुआ, उसमें वैभव ने डेव्यू किया. पहले ही मैच के पहले बॉल पर छक्का मार दिया और मात्र 20 बॉल में 34 रन बना दिये. यह देख मैदान में मौजूद कमेंटेटर से लेकर वरिष्ठ खिलाडी तक वाह वाह कह उठे.
वैभव ने बनाया रिकॉर्डतोड़ शतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गये मौच में वैभव ने मात्र 38 गेंदों में 101 रन बना दिया. आतिशी पारी खेत हुए इस खिलाडी ने केवल 35 गेंदों में शतक बना दिया जो IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है. इतना ही नहीं वैभव IPL के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बन गये हैं. इसी मैच में एक और रिकार्ड वैभव ने अपने नाम किया वो था सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकार्ड . केवल 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया.
आईपीएल में वैभव को लेने के लिए मची थी होड़
वैभव के जोरदार क्रिकेट का ही कमाल था कि ऑक्शन के दौरान वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में होड़ मच गई थी. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रखा गया था जबकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
PM Modi meets 14-yr-old IPL sensation Vaibhav Suryavanshi & family in Patna pic.twitter.com/geQJXiYKon
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 30, 2025