US Pharma Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत से फार्मा इंपोर्ट पर भी टैरिफ लगा दिया है. फर्मा सेक्टर्स पर ट्रंप ने सीधा 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है . भारतीय समय के अनुसार गुरुवार देर रात ट्रंप ने इसका ऐलान किया और सुबह से ही इसका असर फार्मा कंपनियों पर दिखाई देने लगा . शेयर बाजार में देश की बड़ी फार्मा कंपनियों के शेयर्स काफी परेशानी में दिखे. सेंसेक्स में जहां चार हजार से ज्यादा अंको ( 412.67 अंक) की गिरावट आई, वहीं निफ्टी भी 115 अंक गिरकर 24,776 पर पहुंच गया. उन फार्मा कंपनियों के शेयर्स पर बड़ा असर पड़ा, जिनका कारोबार अमेरिका में है.
US Pharma Tariffs का 5 फार्मा कंपनियों के कारोबार पर बड़ा असर
ट्रंप के 100 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान का असर वैसे तो लगभग सभी फार्मा कंपनियों पर पड़ा है लेकिन खास तौर से पांच फार्म कंपनी ऐसी हैं, जिनके शेयर्स बिखर गये हैं. इनमें अरबिंदो, डीआरएल, ल्यूपिन, सन और बायोकॉन शामिल हैं. Arvindo Pharma के शेयर्स में शुक्रवार को 1.91 फीसदी की गिरावट आई. Lupin शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई और ये कंपनी 1918.60 रुपये पर कारोबार कर रही है.
सन फार्मा के शेयर्स करीब 3.8 प्रतिशत टूटे . Cipla के शेयर में 2 फीसदी की कमी आई. Strides Pharma Science में 6 प्रतिशत , नैट्को फॉर्मा में 5 प्रतिशत, बॉयोकॉन में 4 प्रतिशत, ग्लैनफार्मा 3.7 प्रतिशत, डिविलैब में 3 प्रतिशत और Zydus life में 2 प्रतिशत की कमी आई. मैनकाइंड फार्मा में भी 3.30 प्रतिशत की गिरावट रही है.
भारत की कई फर्मा कंपनियां आज दवाब में कारोबार कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक दिन भर में फर्मा सेक्टर्स के बाजार में 1.80 फीसदी की गिरावट आई है. भारत में पहले से ही अमेरिका के H-1B वीजा का असर आईटी सेक्टर्स की कंपनियों पर पड़ा है. अब फर्मा सेक्टर्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ ने बाजार में हलचल मचा दी है.
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट के कारण शुक्रवार को निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज में मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार को 454 लाख करोड़ पर पर पहुंच गया , जबकि गुरुवार को ये राशि 457 लाख करोड़ रुपये थी. यानी एक दिन में निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ स्वाहा हो चुके हैं.