Thursday, January 22, 2026

अभी और कितने अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका भेजेगा वापस भारत, सामने आया पूरा आंकड़ा

US Illegal Immigrants : अमेरिका से हथकड़ी लगाकर भारत भेजे गए 104 अवैध प्रवासियों का मुद्दा सारे देश में गर्माया हुआ है. देश ये स्वाकर करने के लिए तैयार नहीं है कि जिस देश के विदेश नीति की और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का डंका पूरी दुनिया में बज रहा हो, उसके नागरिकों के साथ अमेरिका इतने जिल्लत से भरा व्यवहार करे. भारत में इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार से लगातार सवाल कर रहा है. इसी बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया कि अमेरिका ने जिस तरह से 104 भरीतयों को हथकड़ी लगाकर भेजा, ये कोई नया नहीं है. अमेरिका में प्रवासियों को इसतरह से निकालने का नियम 2012 से लागू है.

US Illegal Immigrants : ‘अमेरिका अभी 487 भारतीयों को और भेजेगा भारत’

विदेश सचिव ने बताया कि अभी जो भारतीय अमेरिका में अवैध रुप से रह रहे हैं, उन्हें लेकर और विमान भारत आयेंगे. अमेरिका से अभी 487 और भारतीय नागरिकों को भारत भेजा जायेगा. लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या अप आने वाले भारतीयों को भी इस तरह से हथकड़ी लगाकर अमेरिका भेजेगा ? इस मुद्दे पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत की तरफ से अमेरिकी प्रशासन को साफ कर दिया गया है कि वो निर्वासित भारतीयों के साथ ऐसा कोई भी कदम न उठाए. भारत ने इस सिलसिले में अमेरिका अधिकारियो के सामने अपनी चिंता जाहिर की है. विदेश सचिव ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था.

इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक कार्य यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ये भारत के प्रधानमंत्री मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी, उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी भारतीयों के इस तरह से डिपोर्ट किये जाने के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से बात करेंगे.

Latest news

Related news