UP Keshav Mourya : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत के साथ ही अब प्रदेश में बीजेपी के अंदर चल रहे अंदरुनी कलह पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. प्रदेश में सीएम योगी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज कैबिनेट की बैठक में एक साथ नजर आये. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक कैबिनेट की बैठकों से लगातार 5 बार नदारत रह चुके थे. आज की बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक ने केवल सीएम योगी से साथ बैठक में शामिल हुए बल्कि बात-बात पर ठहाके लगाते भी दिखाई दिये.

UP Keshav Mourya : मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले कैबिनेट की बैठक
प्रदेश विधानसभा में शुरु हुए मनसून सत्र के दौरान हर दिन सदन की कार्रवाई से पहले सीएम योगी अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं. आज मंगलवार को विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक एक साथ नजर आये.
हाल ही में आलाकमान ने किया किया था प्रदेश के डिप्टी सीएम को तलब
दऱअसल पिछले दिनों जिस तरह से उत्तर प्रदेश में सीएम योगी पर लोकसभा चुनावों में हार का ठीकरा फोड़ने की कवायद डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक की तरफ से होते हुए देखा गया, उसके बाद ऐसा लगने लगा था कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के खिलाफ अपनी ही पार्टी के अंदर से बगावत की आवाज बुलंद हो रही है. यहां तक कि सीएम योगी को उनकी कुर्सी से हटाने तक की बाते होने लगी थी. प्रदेश में चल रहे कलह की खबरों के बीच 27 जुलाई को आलाकमान ने सीएम योगी , डिप्टी सीएम केशव मौर्या और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दिल्ली बुलाया था. सूत्रों से मिल खबर के मुताबिक आलाकमान ने नेताओं के आपसी कलह के सुलझाने की बात कही थी, जिसके बाद काफी कुछ बदलता हुआ नज़र आ रहा है.