Sunday, September 8, 2024

UP 1st International trade show की तैयारियां लगभग पूरी,सीएम योगी ने की समीक्षा

 

लखनऊ  :  उत्तर प्रदेश के नोयडा में प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP 1st International trade show) होने जा रहा है. UP 1st International trade show 21 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जायेगा. शो का शुभारम्भ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  करेंगी. UP 1st International trade show की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अधिकारियों के साथ तमाम तैयारियों का जायजा लिया.

UP International Trade Show 2023
UP International Trade Show 2023

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार के सफल प्रयासों से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit-2023) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इसके बाद अब राज्य सरकार 21 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में प्रथम यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो (UP 1st International trade show) का भव्य आयोजन करने जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि इस इंटरनेशल ट्रेड शो के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के बेमिसाल क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी. समीक्षा के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये औऱ इसका पालन करने के लिए कहा.

 शो में आने के लिए 66 से ज्यादा देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

UP 1st International trade show में शामिल होने के लिए अब तक 66 से अधिक देशों के लगभग 400 खरीदारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. शो को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय जैसे विदेश मंत्रालय,वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से भी यीपी सरकार को मदद दी जा रही है.

UP 1st International trade show से लोकल कारोबारियो के लिए खुलैंगे द्वार

सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रदेश के पहले के इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP 1st International trade show) के बारे में कहा कि ये मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो स्थानीय उद्यमियों,उत्पादों और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा. UP 1st International trade show से उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, ओडीओपी, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस UP 1st International trade show के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ का साक्षात्कार करेगी.

छोटे उद्यमियों,निर्यातकों,महिलाओं को रियायती दर पर मिलेंगे स्टॉल

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में महिलाओं और नये उद्यमियों के लिए रियायती दर पर स्टॉल उपलब्ध कराए जाएं. सीएम योगी ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि विदेश में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कम्पनियों को इस ट्रेड शो में आमंत्रित किया जाए. यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पादों और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा. ट्रेड शो में छोटे उद्यमियों, नए निर्यातकों और महिला उद्यमियों के लिए रियायती दर पर स्टॉल उपलब्ध कराए जाएं.

हर दिन एक थीम पर नॉलेज सेशन आयोजित किए जाएं – सीएम योगी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो को भव्य बनाने के लिए पांचों दिन ट्रेड शो के दौरान एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन आयोजित किया जाए. इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए. ओडीओपी उत्पादों की पैकेजिंग, मार्केटिंग और निर्यात प्रोत्साहन, इन्वेस्ट यूपी की सफलता व इलेक्ट्रॉनिक्स सॉफ्टवेयर के सम्बन्ध में भी सत्र आयोजित किये जायें.

उत्तर प्रदेश के GI टैगिंग उत्पादों पर हो फैशन शो- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि ये UP 1st International trade show स्थानीय कारोबारियों  और उद्यमियों के लिए खास मौका लेकर आया है इश लिए प्रदेश का  54 जीआई (GI) उत्पादों पर आधारित फैशन शो आयोजित कराये जायें. पांचों दिन उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कराई जाएं. साथ ही सभी के लिए उत्तर प्रदेश के जायकेदार व्यंजनों से परिचय कराते विशेष स्टॉल लगाए जाएं. उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी और रेशम उद्योग से लेकर लखनऊ की  चिकनकारी, महोबा की पत्थरशिल्प से लेकर भदोई की कालीन बुनाई, मुरादाबाद के पीतल उद्योग से लेकर कानपुर के चमड़े का काम पूरे हिंदुस्तान ही नहीं विश्व में खास जगह रखते हैं.

 ट्रेड शो के दौरान मुंबई के डब्बेवाले पर खास शो

ट्रेड शो के आयोजन की तैयारी कर रहे अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि नॉलेज सत्र के दौरान मुम्बई के प्रसिद्ध डिब्बावाला के प्रबन्धन पर डॉ0 पवन अग्रवाल का खास सेशन होगा.

आध्यात्मिक गुरु व ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जी का प्रेरक उद्बोधन भी प्रस्तावित है.

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के छात्र करेंगे सहयोग

सीएम योगी  ने कहा कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के प्रबन्धन के विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन में सहभागी बनाया जाए. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तर्ज पर एक बार फिर बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ हमें कार्य करना होगा. उन्होंने बैठक में पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ से गणमान्यजन, अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए.

अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों की सुरक्षा का रहे समुचित इंतजाम – सीएम योगी

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले गणमान्य अतिथियों, उद्यमियों, शिल्पकारों समेत सभी की सुरक्षा और सुविधाओं का समुचित प्रबन्ध किया जाए.अगर जरुरी हो तो आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपावर की तैनाती तत्काल करायी जाए.

22-24 सितंबर तक नोयडा में इंटरनेशल मोटो जीपी रेस

इण्टरनेशनल ट्रेड शो के शुरु होने से ठीक पहले गौतमबुद्ध नगर में 22 से 24 सितम्बर 2023 तक मोटो जीपी रेस का विश्वस्तरीय आयोजन भी होने वाला है. ,एम योगी ने कहा कि ऐसे में यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपावर की तैनाती तत्काल करायी जाए. आगन्तुकों की सुगमता के लिए उचित स्थानों पर विविध भाषाओं में साइनेज भी लगाए जाएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news