Thursday, October 16, 2025

UP Bhawan :महिला के साथ यौन शोषण मामले में सीएम योगी की कार्रवाई ,कई अधिकारी सस्पेंड

- Advertisement -

लखनऊ: दिल्ली में यूपी भवन (UP Bhawan) में एक महिला के साथ हुए यौन शोषण के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है. यूपी भवन (UP Bhawan) के  व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारस सस्पेंड किए गए.RC और ARC पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है .

UP BHAWAN
UP BHAWAN DELHI

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने एक महिला को  दो बड़े मंत्रियों से मुलाकात के नाम पर बुलाया था. फिर बड़े अधिकारी के लिए कमरा देने के नाम पर कमरा नंबर-122 खुलवाया गया था. फिर कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार और यौन शोषण की कोशिश की गई.

पीडित महिला ने अपने साथ हुए इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने यूपी भवन के उस कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में मिले सबूत

जांच के दौरान पाया गया कि CCTV फुटेज के अनुसार राज्यवर्द्धन 12 बजकर 22 मिनट पर आये और 1 बजकर 5 मिनट पर कमरे से बाहर निकल गये.

इसके बाद महिला ने थाना चाणक्यपुरी में पहुंचकर यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी. दिल्ली पुलिस ने कमरे को सील करके फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे की जांच की और जो बात सामने आई इसे संबंधित अधिकारियो को बताया गया. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी ने अधिकारियों को नाप दिया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news