केंद्रीय मंत्री नीतीन गड़करी देश के उन चुनिंदा राज नेताओं में से है जिन्होंने देश की प्रगति को एक नई दिशा दी है. पिछले कई साल से दिल्ली और एनसीआर हरियाणा, पंजाब , यूपी से आने वाले पराली के धुंएं से परेशान रहते हैं. अक्टूबर- नवंबर के महीने में तो दिल्ली और एनसीआर की हवा इतनी जहरीली हो जाती है कि लोगों के लिए सांस लेना दूभर हो जाता है.
इस पराली से होने वाले धुएं को लेकर पिछले कई सालों से केंद्र और राज्यों के सरकारों के बीच समाधान निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन अब तक प्रदूषण पर नियंत्रण में कोई खास सफलता नहीं मिली है.
अब सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन पुरस्कार 2023 को संबोधित करते हुए कहा, कि “पराली, जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण होता है,अब उससे Bio-CNG और LNG तैयार हो रहा है.पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पराली से बायो फ्यूल बनाने के लिए 36 प्लांट तैयार हो चुके हैं. इतना ही नहीं 186 प्लांट तैयार होने की प्रक्रिया में हैं. जब हर गांव में Bio-CNG और LNG मिल जाएगा तो पेट्रोल-डीजल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.”
#WATCH दिल्ली: शिखर सम्मेलन पुरस्कार 2023 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "…पराली, जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण होता है… अब उससे Bio-CNG और LNG तैयार हो रहा है… पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिसके 36 प्लांट तैयार हो गए हैं… इतना… pic.twitter.com/vZdL6950uz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023