Wednesday, August 20, 2025

यूपी, महाराष्ट्र और झारखंड को केंद्र से मिला तोहफा, केंद्रीय कैबिनेट ने लिये बड़े फैसले

- Advertisement -

Union Cabinet Meeting : केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश,झारखंड और महाराष्ट्र को बड़ा तोहफा दिया है. 25 जून बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसमें य़ूपी , झारखंड और  महाराष्ट्र के लिए बड़ी घोषणाएं शामिल हैं.

आगरा में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र

केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में सरकार 111 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित करेगी. इस केंद्र में आलू की फसलों के उन्नतिकरण, पैदावार में बढोतरी और अन्य तरीकों से संवर्धन पर काम होगा. ये केंद्र  आगरा के सिंगना में बनेगा. बताया जा रहा है कि केंद्र की स्थापना का मुख्य आदेश आलू और शकरकंद की फसल की उत्पादकता और उसकी कटाई के बाद प्रबंधन और उसमें वैल्यू एडिशन करके खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, किसानों की आय और नये रोजगार को बढ़ाना है.

पुणे में मेट्रो लाइन के लिए 3,626 करोड़ मंजूर

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने पुणे मेट्रो की लाइन-2 के निर्माण कार्य के लिए 3,626 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. फेज-2 के अंतर्गत फेज-1 में बने वनाज-रामवाड़ी कॉरिडोर का विस्तार होगा और इसे बढ़ा कर वनाज से चांदनी चौक और रामवाड़ी से वाघोली/विट्ठलवाड़ी तक ले जाया जायेगा. 12.75 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर बनाये जायेंगें जिसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे.

झारखंड के झरिया में पुनर्वास के लिए 5,940 करोड़ मंजूर

केंद्रीय कैबिनेट ने तीसरा बड़ा फैसला झारखंड के झरिया को लेकर लिया है. यहां झरिया कोलमाइन के पीड़ित विस्थापितों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने 5,940 करोड़ रुपये के संशोधित मास्टर प्लान को मंजूरी दी है.

शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम मिशन 4 पर पढा गया प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्पेश मिशन ( एक्सिओम मिशन 4) का हिस्सा बनने पर प्रस्ताव पढ़ा. उन्होंने कहा, “हम भारत, पोलैंड, हंगरी और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जा रहे अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं.भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर आए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news