Tuesday, January 13, 2026

गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड कमिटी का ऐलान,केजरीवाल के ‘लक्ष्मी-गणेश’ स्ट्रोक पर बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक

 अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड कमिटी बनाने का फैसला लिया है.गुजरात चुनाव को देखते हुए इसे एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमिटी बनाने का फैसला लिया गया.मुख्यमंत्री इस कमिटी का गठन करेंगे जिसमें तीन-चार सदस्य हो सकते हैं.

गुजरात में चुनाव होने हैं और अरविंद केजरीवाल अपने दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर गए हैं. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने भारत की करंसी पर गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मांग कर बीजेपी को झटका दे दिया था. गुजरात सरकार के आज के फैसले को अरविंद केजरीवाल के दांव की काट के तौर पर देखा जा रहा है.

 

Latest news

Related news