Tuesday, January 13, 2026

India China Talk : PM Modi और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच किस मुद्दे पर हुई बात, चीन का सामने आया बयान

नई दिल्ली  : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स (BRICS) बैठक के समापन के बाद ग्रीस की यात्रा पर निकल गये हैं. जोहनास्बर्ग में BRICS  देशों की बैठक के आखिरी दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे के साथ बातचीत (India China Talk) करते देखे गये. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत (India China Talk) हुई. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत (India China Talk) हुई होगी. दरअसल भारत और चीन  के बीच जारी सीमा विवाद के बीच सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है थी कि क्या दोनों नेताओं के बीच सामान्य बातचीत हो पायेगी.

India China Talk पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच क्या बातचीत हुई इसे लेकर चीनी विदश मंत्रालय का एक बयान सामने आया है. समाचार एजेंसी ANI के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चुनयिंग ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है. प्रवक्ता चुनयिंग ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई और दोनों नेताओं ने वर्तमान चीन-भारत के संबंधों और साझा हित को लेकर बात किया .

India China Talk में  सीमा पर शांति बनाये रखने पर हुई चर्चा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक दोनों देशों ने ये विचार किया कि सीमा पर शांति दोनों देशों के हित में है और दुनिया और क्षेत्र के विकास के हित में है. दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीमा के मुद्दे को संभालना चाहिये, ताकि समग्र रूप से सीमावर्ती इलाके में शांति रखी जा सके.

पीएम मोदी ने India China Talk में पूर्वी लद्दाख के मामले पर शी से की बात

गुरुवार को भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि ब्रिक्स बैठक के बीच पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से पूर्वी लद्दाख में LAC  पर भारत और चीन के बीच अनसुलझे सवालों की चिंताओं से अवगत कराया. भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाये रखना और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का सम्मान बनाये रखना दोनों देशों के संबंध को समान्य बनाये रखने के लिए जरूरी है.

दरअसल ब्रिक्स देशों की बैठक से पहले ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि जब दक्षिण अफ्रीका के जोहानस्बर्ग में भारत के पीएम और चीन के राष्ट्रपति मिलेंगे तो क्या विवादित मुद्दों पर बातचीत हो सकती है ?

India China Talk के लेकर चीन के दावे को भारत ने नकारा

चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में ये कहा था कि भारत के पीएम और चीन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत भारत के अनुरोध पर की गई थी. भारत सरकार ने इस दावे को सिरे ने खारिज कर दिया है. भारत की ओर से कहा गया है कि ये एक अनौपचारिक बातचीत थी . भारत की तऱफ से चीन से किसी तरह का अनुरोध नहीं किया गया था.

 

Latest news

Related news