समस्तीपुर में एक सवारी गाड़ी के टॉयलेट से एक व्यक्ति का शव मिला है. कटिहार से समस्तीपुर पहुंची इस ट्रेन के डी15 नंबर बोगी के शौचालय सफाी के दौरान शव मिलने की सूचना मिली , जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी उश ेअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर रुकी थी. ट्रेन को वाशिंग फीट में भेजे जाने से पहले रेलवे कर्मियों ने बोगी की जांच की तभी बोगी नंबर D15 के शौचालय में पड़े एक व्यक्ति की लाश पर उनकी नजर गयी. इसके बाद रेलवेकर्मी ने स्टेशन प्रबंधन को इसकी सूचना दी. लाश की खबर मिलते ही मेडिकल टीम बुलाई गई. मेडिकल टीम ने यात्री को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने की कार्रवाई शुरू की. मृतक के पास पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना को लेकर जीआरपी थाने में एक यूडी केस दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक की लाश को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. शव की पहचान हो जाने पर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. यदि 72 घंटे बाद भी परिजन नहीं आते हैं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.

