Tuesday, January 27, 2026

Umeshpal Murder Case : उमेशपाल की माँ ने अतीक अहमद के लिए मांगी मौत! दिया खुला चैलेंज ?

Umeshpal Murder Case : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मफियाओं में से एक अतीक अहमद. जो इन दिनों सलाखों के पीछे अपने गुनाहों का हिसाब चुका रहा है. हालही में प्रयागराज की अदालत में अतीक को उमेश पाल के हत्याकांड में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. इसी कड़ी में अब उमेश पाल की मां शांति पाल ने अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ बोलते हुए अपना दर्द बयां किया है. उमेश पाल की मां ने जहां एक तरफ अतीक पर हमले की भविष्यवाणी की वहीं दुसरी तरफ खुद की और परिवार के बाकी लोगों की जान को भी खतरा बताया.

शांति देवी ने क्या कहा ?

शांति देवी ने कहा कि उसके आने से अदालत में क्या बयान देगा. 17 साल से मेरा बेटा लड़ रहा था. जब उसका जजमेंट आना हुआ. उससे पहले ही रास्ते से हटा दिया गया. आज तक कोई इंसाफ नहीं मिला। तीन लोगो की हत्या कर दी गई.
इस बीच शांति देवी ने कहा अतीक पर हमला होगा. जी हाँ उन्होंने कहा अतीक कहता की अपहरण में मेरा नाम झूठ आया है. उस दिन जो वकीलों का गुस्सा भड़का है. उसको हम नहीं रोक पाएंगे. उसके उपर हमला होगा क्योंकि लोगो का गुस्सा भड़का है. मेरे घर से कोई भी कोर्ट में नही जाएगा. मेरे बेटे के साथ दो लोग खाकी वर्दी में भी मारे गए थे. उसके साथ ये सब होना चाहिए.

हम लोग डरे हुए हैं- शांति देवी

मृतक उमेश पाल की माँ ने अतीक के खिलाफ मौत की सज़ा मांगी. उन्होंने कहा जो कार्यवाही अब तक शासन ने किया है. वो तो ठीक है, लेकिन हत्या के आरोपियों को भी मौत की सजा होनी चाहिए. ईडी की छापे मारी से ही असलहे और काले धन निकल कर आ रहे है. 50 दिन से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन हम लोग अभी तक घर से नहीं निकले हैं. मेरा बेटा कहा का गुंडा था. जो इन लोगो ने कहा की मैं चैन की नींद सोया. पुलिस को वो लोग झूठ ही बोलेंगे. अगर कैमरा नहीं होता तो ये लोग झूठ बोल देते. कोर्ट जाने में भी हमको डर है हो सकता है की हमे भी मार दिया जाए..

अतीक का मारा जाना जरूरी- शांति देवी

खुद की सुरक्षा को खतरा बताते हुए शांति देवी ने कहा अतीक अहमद खतरा है. हम केस जरूर लड़ेंगे पीछे नहीं हटेंगे. अभी वो जिंदा है जंगल के शेर है जब तक वो मारे नहीं जाते तब तक हम लोग सेफ नहीं हैं. अगर वो मारे नहीं जायेंगे तब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा.

Latest news

Related news