Friday, April 25, 2025

भीलवाड़ा में गोली मारकर युवक की मौत मामले में दो धरे गये, हथियार बरामद

भीलवाडा

भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम दो अज्ञात स्कूटी सवार ने वहां मौजूद इब्राहिम व टोनी को गोली मार दी थी. उपचार के दौरान इब्राहिम की मौत हो गई थी. घटना के बाद भीलवाड़ा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद है, वही पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस  अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया है कि घटना में शामिल दो युवाओं को राउंडअप किया गया है और वारदात को अंजाम देते समय जो हथियार और स्कूटी  का उपयोग किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार पर दो स्कुटी सवार युवकों ने फायरिंग की. घटना में एक  बाइक सवार की मौत हो गई, और दूसरे का इलाज चल रहा है . पुलिस के मुतुबाकि घटना बड़ी थी इस लिए तत्परता से टीमें बनाई गई और मौके का निरीक्षण किया गया.

लगातार जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली , और जिन दो युवाओं ने वारदात को अंजाम दिया था उनको राउंडअप कर लिया गया है ओर पूछताछ जारी है. मौके पर जो स्कूटी थी उसको भी सीज कर ली है . क्राइम के लिए जिस वेपन (हथियार)उपयोग  किया गया था उसे भी रिकवर कर लिया है. इस केस का इन्वेस्टिगेशन जारी है अगर किसी और के इसमें शामिल होने की बात सामने आती है तो  उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक ये बदले की कार्रवाई के तहत की गई वारदात लग रही है. आगे की पूछताछ जारी है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news