Kishtwar Encounter : जम्मू कश्मीर में दस साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शुक्रवार को आतंकियों ने एक बार फिर से आतंकी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.आतंकियो के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से किश्तवाड़ के चटरु इलाके में अभियान चलाया .आतंकियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 4 जवान गंभीर रुप से घायल हो गये. इनमे से 2 जवान की इलाज के दौरान ही मौत भी हो गई.
Kishtwar Encounter के बारे में सेना ने दी जानकारी
सेना की तऱफ से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने चटरु इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है, इलाके में आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी है. सेना ने अपने बयान में कहा है कि घाटल जवानों को नजदीकी कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान दो जवानों ने की जान चली गई. घायल दो जवानों का इलाज चल रहा है.
चुनावों से पहले अस्थिरता पैदा करने की कोशिश
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं, पिछली बार विधानसभा के चुनाव 2014 में हुए थे, अब दस साल के बाद एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से पहले लगातार आतंकियों के द्वारा हिंसा की छुटपुट घटनाएं देखने के लिए मिल रही है.
कांग्रेस ने किश्तवाड हमले को कहा कायराना
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को हुए मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये कायरतापूर्ण है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि ये कायरता पूर्ण था. कांग्रेस ने शहीदों के परिवारों प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. कांग्रेस ने वर्तमान एलजी के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर में आंतकवाद से निबटने में पूरी तरह से विफल रही है. यहां एकबार फिर से आतंकवाद पुनर्जीवित हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को खोखले वादों की जगह इन आतंकी हमलों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिये.
दो दिन पहले बसंतगढ़ में मारे गए थे दो आतंकी
शुक्रवार के मुठभेड़ से पहले बुधवार को कठुआ-उधमपुर सीमा के पास बसंतगढ़ में भी सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी , जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. उधमपुर जिले में सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों और आतंकियों की जम कर गोलीबारी हुई थी.इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिलने क बाद अर्धसैनिक बल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी की तो आतंकियों की तरफ से जम कर फायरिंग हुई.इस दौरान दो आतंकी मारे गये थे.

