Trump Tariff Nikky Haley : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ टेरर की धमकी के बीच भारत ने भी करारा जवाब दिया है. भारत के जवाब के बाद अब खबर है कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भी डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने भारत से आने वाले सामानों पर अधिकतम टैक्स लगाने की बात कही थी. निक्की हेली ने ट्रंप के चेताया है कि इस अगर वो ऐसा कोई कदम उठाते हैं, तो इससे भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आयेगी, और ऐसा हुआ तो ये मौजूदा समय में ठीक नहीं होगा.इस समय भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहद महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं. हेली ने ट्रंप को चेताया कि वो चीन जैसे दुश्मन देश को छूट ना दें और भारत अच्छे सहयोगी से रिश्ते ना बिगाड़ें.
Trump Tariff Nikky Haley : हेली ने ट्रंप के दिखाया आइना
अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर हेली ने ट्रंप के प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने राष्ट्रपति को इना दिखाते हुए कहा कि चीन के साथ होने वाले व्यापार को लेकर उसे अमेरिका ने टैरिफ लागू करने में 90 दिन की छूट दी, जबकि भारत पर लगातार सख्ती दिखाई जा रही है.
हेली ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि – भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन जो हमारा दुश्मन है वो तो भारत से बड़ा, रूस और ईरान का सबसे बड़ा तेल खरीदार है और उसे ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ में 90 दिन की छूट दी.हेली ने लिखा है कि चीन को छूट मत दो और भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते मत बिगाडो.
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर हैं . हेली लगातार भारत और अमेरिकी के बीच मजबूत संबंधों की पक्षधर रही है. हेली का मानना है कि अमेरिकी को चीन के बढते प्रभाव से बचने के लिए भारत जैसे लोकतांत्रिक और मजूबत साझेदार की जरुरत है.
हेली के ट्वीट की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण
निक्की हेली का ये ट्वीट तब सामने आया है जब ट्रंप के टैरिफ बढाने के बात से दोनो देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. ट्रंप ने धमकी दी है कि भारत अगर रुस से ऐसे ही तेल खरीदता रहा तो उनका देश भारत पर दुनिया में सबसे अधिक टैक्स लगायेगा. अभी जो टैरिफ 25 प्रतिशत है उसे बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया जायेगा. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत के रुस से तेल खरीदने पर युद्ध के मशीन को इंधन मिल रहा है.
ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके लिए भारत का टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा है. वो हमारे साथ बहुत व्यापार करते हैं लेकिन हम उनके साथ कम व्यापार करते हैं. अभी हमने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है लेकिन अब मैं इसे बढ़ाकर सबसे अधिक करने वाला हूं क्योंकि भारत रुस से तेल खरीद रहा है.
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की इस धमकी के बाद भारत ने भी करार जवाब दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हित को देखते हुए सस्ती कीमतों में मिल रहे तेल को रुस से खरीदता है. भारत ने दुनिया को बताया कि भारत पर रुस से तेल ना खरीदने का दवाब बनाने वाला अमेरिकी खुद रुस से व्यापार कर रहा है और उससे उर्जा के क्षेत्र में व्यापार संबंध बनाये हुए है.
भारत ने ट्रंप की धमकी को “अनुचित और एकतरफा हमला” करार दिया है.भारत ने यूररोपीय यूनियन को भी घेरा जो खुद अरबों यूरो का व्यापार रुस के साथ करता है. भारत ने कहा कि जो देश आज रूस से संबंध तोड़ने की बात कर रहे हैं, वही अतीत में रूस के साथ व्यापार करते रहे हैं.