Tuesday, January 13, 2026

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति,अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था सीजफायर का दावा

Trump On India Pakistan War : भारत और पाकिस्तान के बीच  चल रहे हमलो को रोकने के लिए   फिलहाल सीजफायर पर सहमति बन गई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर (शनिवार) 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया.उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे,”

Trump On India Pakistan War : थोड़ी देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था सीजफायर का दावा

भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक दावा सामने आया है.ट्रंप की तऱफ से  सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला गया है जिसमें ट्रंप ने कहा है किरात भर चली बातचीत और उनके अथक प्रयास के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए तैयार हो गये हैं.

रात भर चली बातचीत के बाद बनी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से ट्वीट में लिखा है –“रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. मैं दोनों देशों को उनके कॉमनसेंस , समझदारी से भरे फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं.”

अमेरिका राष्ट्रपति ने पहले भी दोनो देशों के बीच मध्यस्था की पेशकश की थी. शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक कहा गया था कि अगर बारत पाकिस्तान चाहे  तो अमेरिका दोनो के बीच शांति वार्ता के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हमले को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री  मार्को रुबियो ने भारत के  विदेश मंत्री एस जयशंकर से और पाकिस्तान के  सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बाच की. बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनो देशों से  तनाव कम करने के लिए कहा था.

Latest news

Related news