Saturday, August 30, 2025

भारत की अर्थव्यवस्था पर दिये ट्रंप के बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, कहा ये सबको पता है…..

- Advertisement -

Trump Indian Economy :भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बोल रहे हैं, वो सही बोल रह हैं. भारत की अर्थव्यवस्था के बारे  में वो जो बोल रहे है, सही बोल रहे हैं. मैं खुश हूं कि ट्रंप ने इसे उजागर किया. राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि क्या आप नहीं जानते है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘डेड’ है. ये सभी को पता है,ये केवल प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को नहीं पता है.

Trump Indian Economy : भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने किया ट्वीट

अमेरिका ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया है.इसके साथ ही भारत के रूस के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की बात कही है. टैरिफ लागू होने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने एक्स पर टवीट लिखा जिसमें भारत और रुस पर निशाना साधते हुए दोनों देशो की इकोनोमी को डेड इकोनोमी कहा. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि

“मुझे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. मुझे  केवल  इस  बात से फर्क पड़ता है कि ये दोनो मिलकर अपनी अर्थ व्यवस्था (डेड इकोनोमी) को और नीचे ले जा सकते हैं. हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है. उनके टैरिफ़ बहुत ऊँचे हैं, दुनिया में सबसे ऊँचे. इसी तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते. आइए इसे ऐसे ही रहने दें, और रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं, को अपनी बातों पर ध्यान देने को कहें. वह बहुत ख़तरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.

‘इस बात को सब जानते हैं ‘

डोनाल्ड ट्रंप के  भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप सही कह रहे हैं.हर कोई ये बात जानता है सिवाय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के. सभी को मालूम है कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड इकोनॉमी है. मैं खुश हूं कि ट्रंप ने यह तथ्य उजागर किया.’

वहीं कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि अमेरिका भारत के सामने ट्रेड डील के लिए कड़ी शर्तें रख रहा है जिसे भारत के लिए मनाना ठीक नहीं है. भारत अगर अमेरिका की शर्ते मानता है तो ये भारत के 70 प्रतिशत आबादी के लिए बहुत बुरा होगा. उनसे उनका जीवन का अधिकार छीनने की तरह होगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता थरुर का कहना है कि अमेरिका जिस तरह से भारत के सामने  ‘अवास्तविक शर्तें’ ( Unrealistic Demands) रख रहा है, ऐसे में भारत को ट्रेड डील से बाहर आ जाना चाहिये.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news