Trump Extra Tariff Imposed : ट्रंप की धमकी के बावजूद भारत के दृढ़ रुख से चिढे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है. इस तरह से अमेरिका ने अब भारत से अपने देश में आयात होने वाले समानों पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. खबर है कि इस टैरिफ को लागू करने के लिए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर दिये हैं.
Trump Extra Tariff Imposed : रुस के साथ व्यापार करने से चिढा है अमेरिका
रुस यूक्रेन युद्ध ना रोक पाने की खीज से चिढे ट्रंप अब भारत पर अपनी खीज उतार रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रुस से सस्ता क्रूड आय़ल खरीदने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि भारत रुस को वॉर मशीन चालने के लिए इंधन दे रहा है. भारत के जवाब के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप का कहन है कि भारत रुस से कच्चा तेल खरीद कर यूक्रेन युद्ध को भड़काने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद कर रहा है.
US President Donald Trump imposes an additional 25% tariff on India over Russian oil purchases
On July 30, Trump had announced 25% tariffs on India. pic.twitter.com/NHUc9oh0JY
— ANI (@ANI) August 6, 2025