Saturday, November 29, 2025

9 दिन अधिक चलेगा संसद का मानसून सत्र, 8 नये विधेयक होंगे पेश

- Advertisement -

Parliament Monsoon Session :  संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. इस सत्र में केंद्र सरकार कुल 8 नए विधेयक लेकर आने वाली है. इस सभी आठों बिल को इसी सत्र में पेश करने और पारित कराने की तैयारी है. संसद का ये सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर अब 19 अगस्त तक चलने वाला था लेकिन अब सरकार  ने फैसला किया है कि इसे 9 दिन और आगे बढ़ा दिया जाये. अब संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त की जगह 21 अगस्त तक चलेगा.

Parliament Monsoon Session:मानसून सत्र में कौन-कौन से विधेयक होंगे पेश

लोकसभा सचिवालय की तरफ से जो जानकारी दी गई है,उसके मुताबिक इस सत्र में टैक्स, शिक्षा, खेल, और खनिज नीति जैसे क्षेत्रों से जुड़े विधेयक पेश किये जायेंगे. सत्र के दौरान जिन विधेयकों को पेश किये जाने की संभावना है उनमें ये प्रमुख हैं –

मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक,2025

जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2025

भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025

कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025

भू-धरोहर स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रख-रखाव) विधेयक, 2025

खनिज और खान (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और

राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक (संशोधन), 2025 विधेयक

इनके अलावा

गोवा में अनुसूचित जनजातियों के विधानसभा क्षेत्रों में पुन: प्रतिनिधित्व निर्धारण विधेयक, 2024,

मर्चेंट शिपिंग विधेयक, 2024

भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2025 और आयकर विधेयक,2025 को पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है.

लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सभी सांसदों को ‘मेंबर्स पोर्टल’ के माध्यम से समन और सूचनाएं भेजी गई हैं. सभी सांसदों को संसद सत्र के विधायी कार्यक्रमों और शेड्यूल की जानकारी डिजिटल रूप से ही दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news