तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज बोधगया पहुंचे. धर्म गुरु के बोधगया पहुंचने पर उनका हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया. दलाई लामा गुरुवार सुबह 10:00 गया एयरपोर्ट पहुंचे . हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम खुद पहुंचे और फूलों के गुलदस्ते से उनका स्वागत किया. दलाई लामा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री के लिए रवाना हो गए. बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक बड़ी संख्या में जमा हुए श्रद्धालुओं ने दलाई लामा का स्वागत किया .