Friday, October 24, 2025

ठग सुकेश चंद्रशेखर की 26 लक्जरी कारें होंगी जब्त,मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट ने दिया आदेश

- Advertisement -

दिल्ली (delhi): 200 करोड़ की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सुकेश चंद्रशेकर ने दावा किया कि उसने 60 करोड़ रुपये दिल्ली में आदमी पार्टी को दिये हैं.सुनवाई के दौरान अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस भी मौजूद थी.

आरोप गंभीर हैं, उच्च स्तरीय जांच हो- सुकेश के वकील

सुनवाई के दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने कोर्ट को बताया कि सुकेश चंद्रशेखर से एक उच्च स्तरीय टीम ने बयान लिया है और अपनी सिफारिशें भेजी हैं. वकील ने कहा कि आरोप गंभीर है औऱ इसकी जांच की  जानी चाहिये.

सुकेश की पत्नी से 26 कारें वापस ली जाये-कोर्ट

कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बाऱ फिर से ED के वकील ने ये साबित करने का प्रयास किया कि 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले का मास्टर माइंड सुकेश चंद्रशेखर ही है. वकील ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर के पास जेल में फोन भी है. इस पर पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कहा कि चंद्रशेखर ने टेलिफोन से 200 करोड़ ठगी की बात पीडिता से की. आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने भी पीडिता से पैसे लेने के बात कबूली है.उनसने कहा कि उसे केवल करोड़ रुपये मिले, जबकि जांच से पता चला है कि 80 करोड़ दिये गये थे.सुकेश ने बताया कि पैसों का इस्तेमाल जेल के अधिकारियों को देने और गिफ्ट भेजने में हुआ था. इस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि उसकी सभी 26 कारें जब्त कर ली जायें.

अभिनेत्री जैक्लीन ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी

इस सुनवाई के दौरान अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने 23 दिसंबर को बहरीन की यात्रा करने की अनुमति के लिए आवेदन भी किया है. कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) को 22 दिसंबर अपना तक जवाब देने का निर्देश दिया है.गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडिज भी शामिल है. जैकलीन  फर्नांडिज पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट और गाडियां और फ्लैट लेने का आरोप है.  इस मामले की जांच चल रही है.

कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान विशेष जज शैलेंद्र मलिक ने शुरुआती दलील सुनने क बाद मामले को आज तक(20 दिसंबर) के लिए स्थगित कर दिया था.पिछली सुनावाई मे भी अभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडिज पेश हुई थी. मंगलवार को जब  जैक्लीन और ठग सुकेश चंद्रशेकर का जब सामना हुआ तो दोनों में बहस भी हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news