Yuzvendra Chahal Divorce : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का आखिरकार तलाक फाइनल हो गया है. मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने गुरुवार को इन दोनों के बीच 6 महीने के कूलिंग पीरियड को माफ करते हुए एक दूसरे से अलग होने की इजाजत दे दी है.
Yuzvendra Chahal Divorce : 4 .75 करोड़ की एलमनी पर तय हुआ तलाक
अपने तलाक के लिए युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख की एलमनी दी है.इसमें से आधे पैसे यानी 2 करोड़ 37 लाख की रकम चहल ने धनश्री वर्मा को ट्रांसफर कर दिया है वहीं बाकी की रकम तलाक के बाद देना तय हुआ है.
ढाई साल से दोनों रह रहे थे अलग-अलग
34 साल के युजवेंद्र चहल ने 2020 में एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो के बीच तनाव शुरु हो गया और पिछले ढाई साल से ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहे थे. पिछले महीने 5 फरवरी को चहल और धनश्री दोनों ने आपसी सहमती से मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दिया था. आज जज ने हिंदु मैरिज एक्ट के तहत 6 महीने के कूलिंग पीरेयेड को माफ करते हुए दोनों के तलाक से स्वीकार कर लिया है.
तलाक की खबरो के बीच गुरुवार को धनाश्री वर्मा का एक अपना वीडियो सांग रिलीज किया है, जो काफी चर्चा मे है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
वीडियो को लोगो ने असल जिंदगी से जोड़ा
ये गाना लव स्टोरी में धोखे पर आधारित है. गाने में धनाश्री ने कमाल की एक्टिंग की है. गाने को ज्योति नूरन ने गाना है. इस गाने को देखकर लोग युजवेंद्र चहल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. कई लोग कह रहे है कि इस गाने में चहल की असल जिंदगी को दिखाया गया है. गाने के बोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और लोग इसे चहल और धनश्री के जीवन के रिश्ते की सच्चाई से जोड़कर देख रहे हैं.
कई लोग यहां धनश्री पर आरोप लगाते भी दिखाई दे रहे हैं जबकि खबर है कि पिछले दिनों जब से युजवेंद्र चहल के तलाक का प्रोसेस शुरू हुआ था, इस बीच उनके जीवन में नये रिश्ते की भी शुरुआत हो चुकी है. युजवेंद्र चहल हाल ही मे खत्म हुए चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए थे. जिसे लेकर ये चर्चा शुरु हो गई कि चहल जीवन में नये साथी की एंट्री हो गई है. हलांकि इस खबर को महवश ने बकवास कहा तो चहल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है.

