भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शनिवार को भोपाल पहुंचे .यहां उन्होंने भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान भी पीएम मोदी कांग्रेस पर तंज करना नहीं भूले. पीएम मोदी ने चुटीले अंदाज में कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जब इस ट्रेन को शुरु करने की खबर छपेगी तो कांग्रेस वाले यही कहैंगे कि पीएम मोदी अप्रैल फूल बना रहा है,लेकिन ये ट्रेन तो चल पड़ी है.ये ट्रेन हमारे कौशल सामर्थ्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है .
वंदे भारत ट्रेन – बढ़ते भारत के सामर्थ्य की पहचान!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा मध्य प्रदेश की जनता को समर्पित की गई राज्य की पहली 'वंदे भारत' ट्रेन। pic.twitter.com/JKGRJuxRRM
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 1, 2023
एमपी से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ
इस मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे . ट्रेन के भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया.
पीएम मोदी ने यहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं.नई परंपराएं बन रही है. आज जिस आधुनिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है उस आधुनिक रेलवे स्टेशन के शुभारंभ का सौभाग्य भी आप लोगों ने मुझे ही मिला था.आज फिर यहीं से दिल्ली के वंदे भारत को रवाना करने का अवसर दिया है.रेलवे के इतिहास में ऐसा कम ही हुआ होगा कि इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री को दोबारा एक ही स्टेशन पर आने का अवसर मिला होगा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तंज
आज पहली अप्रैल होने के कारण पीएम मोदी ने मजाक करते हुए कहा कि अब जब बंदे भारत के भोपाल से चलने की खबर छपेगी तो कांग्रेस वाले कहैंगे कि मोदी तो अप्रैल फूल बना रहा था. लेकिन एक अप्रैल को ही यहां से ट्रेन चल पड़ी है.
आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है।
लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#MPWelcomesNAMO pic.twitter.com/5pgABuMwiD
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 1, 2023
पीएम मोदी ने कांग्रेस के की पिछली सरकारों पर तंज करत हुए कहा कि आजादी के बाद उन्हें बनाया रेलवे का नेटवर्क मिला था. अगर सरकारें चाहती तो उसे अत्याधुनिक बना सकती थी.लेकिन अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया. हाल तो ये तक था कि आजादी के दशकों बाद तक देश का नार्थ इस्ट हिस्सा रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं था.बीते नौ वर्षों में हमने रेलेव के नेटवर्क को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास किया है.
देश अलग अळग हिस्सों से आती हा हाइ स्पीड ट्रेन की मांग
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि पहले सरकारों के पास सासंदों की चिट्ठी आती थी कि इस स्टेशन पर ट्रेन को रोकने की व्यवस्था की जाये. अब सांसद डिमांड करते हैं कि हमारे यहां से भी वंदे भारत शुरु की जाये