Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 17 में आने वाले हैं ओरहान अवात्रामणि,जाने किन सलेब्स के साथ है इनके कनेक्शन

- Advertisement -

Bigg Boss 17: ओरी अपने अंदाज के कारण हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं. ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है.यह बी टाउन की बड़ी पार्टियों और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते नज़र आते हैं. यहीं कारण है कि लोग उनके बारे में और भी जानना चाहते हैं कि ओरी कौन हैं? खैर अब ओरी ने बिग बॉस सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ बिग बॉस के चर्चित होस्ट यानी सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ने भी ओरी का एक प्रोमो पोस्ट किया है. बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर ओरी शामिल होने वाले हैं.

Bigg Boss
Bigg Boss

Bigg Boss 17 जाने ओरी का क्या है बैकग्राउंड

ओरी का पूरा नाम है ओरहान अवात्रामणि.यह एक अमीर खानदान से आते हैं.उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है.वो और सारा अली खान एक ही साथ अमेरिका में पढ़ते थे और वहीं दोनों की दोस्ती हुई. दोनों ने काफी वक्त न्यूयॉर्क में साथ गुजारा.ओरहान के सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वो एक सिंगर, सोशल एक्टिविस्ट हैं.उनका जन्म 2 अगस्त को मुंबई में हुआ था और वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं. अवत्रामणि एक बेहद अमीर परिवार है और वे शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल हैं.

फेमस होने से पहले ओरी छोटे से वेटर्स ग्रुप का हिस्सा थे

एक पॉडकास्ट ‘मेन्स लॉकर रूम’ पर पहुंचे ओरी ने बताया था कि वह क्या काम किया करते थे पहले.उन्होंने कहा कि वह पहले टेबल सफाई का काम किया करते थे. ओरी ने बताया- उन दिनों हमारे छोटे से वेटर्स ग्रुप का मैं हिस्सा था और मैं टेबल साफ किया करता था. ओरी ने ये भी कहा कि उनके फ्रेंड बनने के लिए पहले आपको फेमस होना होगा और अच्छा दिखना भी बहुत जरूरी है.

किन सलेब्स के साथ देखे गए ओरी

ओरी की बॉलीवुड में अच्छी पकड़ है.वो जाह्नवी कपूर, नीसा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे स्टारकिड्स की फ्रेंडलिस्ट में टॉप पर आते हैं.फिल्मी सिलेब्रिटी से लेकर नीता अंबानी और ईशा अंबानी जैसी हस्तियों के साथ अक्सर इंटरनेट पर नजर आते हैं.जान्हवी कपूर से लेकर नीसा देवगन और भूमि पेडनेकर,दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस ओरी की बेस्ट फ्रेंड के तौर पर जानी जाती हैं.चाहे फिल्मी पार्टियां हों या फिर बिजनेसमैन या पॉलिटिशियंस की पार्टियां, सारे सिलेब्रिटीज़ के साथ ओरी का एक अलग जलवा रहता है.

बिग बॉस में हो सकती है ओरी की एंट्री

ओरी बहुत जल्द ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर मौजूद होंगे.बताया जा रहा है कि ओरी इस शो के ‘वीकेंड का वार’ पर हाजिर होनेवाले हैं.ओरी ‘बिग बॉस 17’ में बहुत जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने जा रहे हैं.एक फोटो को पोस्ट करते हुए ओरी ने लिखा है कि- ‘मैं अभी यहां जी रहा हूं’.ऐसे में उनके पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग कमेंट करके उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वह कई लोग अभी भी यही कयास लगा रहे है कि क्या वह सच में बिग बॉस हाउस में जाने वाले हैं या फिर वह केवल कंटेस्टेंट से मिलने के लिए इस घर की ओर रुख कर रहे हैं.

ये भी हो सकते हैं Big बॉस का हिस्सा

ओरी के अलावा कई लोगों को नाम सामने आ रहा है कि- इस वीकेंड कई कंटेस्टेंट घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.इस लिस्ट में राखी सावंत का भी नाम शामिल है. इतना ही नहीं उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी भी इस साल बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं.हालांकि टीम से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली हैं.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss17: Celebsके BFF ओरी की घर में होगी इंट्री, जानिए…

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news