Friday, October 17, 2025

बिहार में  होगा कैबिनेट विस्तार,राजनीतिक सरगर्मी तेज,कांग्रेस ने मांगा कैबिनेट में 4 मंत्री पद

- Advertisement -

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

 

पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार होने वाला है इसके लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस खेमे में उत्साह ज्यादा देखा जा रहा है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री पद की मांग की है.

मुख्यमंत्री ने किया है वादा

अखिलेश सिंह ने दावा किया कि मधुबनी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की इस मांग पर सहमति जताई थी. अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे कहा था कि कैबिनेट विस्तार जब होगा तो कांग्रेस को 4 मंत्री पद मिलेगा.

किसी दूसरे को बोलने का अधिकार नहीं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. इसलिए इसमें तेजस्वी यादव या किसी दूसरे को कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. दूसरी बात ये है कि हमें तो खुद  मुख्यमंत्री ने कह रखा है. इसलिए कोई और क्या बोलता है इससे हमें कोई मतलब नहीं है.

तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बयान देते हुए कहा था कि अभी बिहार में कैबिनेट विस्तार नहीं होगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद से ही बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और इसी क्रम में महागठबंधन के साथी कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कैबिनेट में 4 मंत्री पद की मांग की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news