अयोध्या: 22 जनवरी को राम मंदिर Ram Mandir का भव्य शुभारंभ और श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम में सिर्फ उत्तर प्रदेश और भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी धूम है.सीएम योगी के मार्गदर्शन में रामोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारी आखिरी चरण में है.वहीं इस आयोजन को लेकर पूरी दुनिया में उत्सव का माहौल बन चुका है.ये उत्सव अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर से लेकर यूरोप के एफिल टावर तक देखने के लिए मिलेगा.
#watch| More than 200 Indian American Tesla car owners on Saturday held a unique musical show in a Maryland suburb of Washington DC to commemorate Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony, which will be held in Ayodhya on January 22.#RamMandirPranPratishta #Tesla #RamMandir pic.twitter.com/dAjucHZaS2
— Rahul Malik (@RahulMa13455609) January 15, 2024
Ram Mandir का पेरिस में भी मनाया जाएगा जश्न
फ्रांस रा राजधानी पेरिस में 21 जनवरी को रामरथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें पूरे यूरोप से एक हजार लोग शामिल होंगे और एफिल टावर के पास उत्सव मनाया जाएगा.सोशल मीडिया पर पेरिस में रहने वाले अविनाश मिश्रा नाम के यूजर ने राम रथ यात्रा के बारे में डिटेल शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा फ्रांस में रहने वाले हम भारतीय पूरे पेरिस में राम रथ यात्रा और एफिल टावर पर बड़े पैमाने पर उत्सव का आयोजन करके अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होंगे.अपनी पोस्ट में राम रथ यात्रा का पूरा मैप भी शेयर किया है. पेरिस में रहने वाले राम भक्तों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध भी किया है.अविनाश की इस पोस्ट को राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ने भी रीट्वीट किया.
टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव टेलीकास्ट
अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.वहीं नॉर्थ अमेरिका से लेकर कनाडा तक के मंदिरों में पूजन और दीपोत्सव के आयोजन का फैसला लिया गया है.इतना ही नही अमेरिका में कैलिफोर्निया के साथ ही वाशिंगटन, शिकागो और अन्य शहरों में विशाल कार रैली का आयोजन किया जा रहा है.प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.20 बजे है.उस समय पेरिस में सुबह और अमेरिका में देर रात का समय होगा.22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर भी किया जाएगा.इससे पहले भी 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन को चिह्नित करते हुए टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर का एक डिजिटल बिलबोर्ड चलाया गया था. अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम ने कहा है कि अगर हम न्यूयॉर्क शहर में हिंदु समुदाय को देखें तो यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है.यह उन्हें जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का मौका देता है.
विश्व हिंदू परिषद ने कई देशों में आयोजन की रूपरेखा तैयार की
हिंदू मंदिर एमपावरमेंट काउंसिल ने नॉर्थ अमेरिका से लेकर कनाडा तक के मंदिरों में पूजन और दीपोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है.कई हफ्तों में वाशिंगटन, शिकागो और दूसरे अमेरिकी शहरों में राम मंदिर के जश्न में कार रैलियां निकाली गई हैं.आयोजकों ने अब कैलिफोर्निया में कार रैली निकालने की योजना बनाई है.उनका कहना है कि वे अयोध्या नहीं आ सकते हैं, लेकिन भगवान राम उनके दिलों में हैं और उनकी घर वापसी में उनकी अटूट श्रद्धा है.विश्व हिंदू परिषद ने भी कई देशों में आयोजन की रूपरेखा तैयार की है. इसके अनुसार दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.इन स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। अमेरिका में 300, ब्रिटेन में 25, ऑस्ट्रेलिया में 30, कनाडा में 30, मॉरीशस में 100 के अलावा आयरलैंड, फिजी, इंडोनेशिया और जर्मनी जैसे 50 से अधिक देशों में बड़े पैमाने पर रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
मॉरीशस सरकार हिंदू कर्मचारियों को 22 जनवरी को देगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नज़रे हैं. दुनियाभर में फैले हिंदू लोग इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम का जश्न मनाएंगे.इसी को लेकर मॉरीशस सरकार ने एक अहम घोषणा की है.22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने की घोषणा की गई है. इस दौरान वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के नेतृत्व में मॉरीशस कैबिनेट ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट ने सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ये फैसला लिया गया है.
इंडोनेशिया, सऊदी अरब में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग
अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फिजी जैसे 50 देशों के प्रतिनिधियों को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया गया है.मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया, सऊदी अरब में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.विश्व हिंदू परिषद के अनुसार दुनिया के 160 ऐसे देश हैं जहां हिंदू धर्म के लोग रहते हैं.वहां विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.इन कार्यक्रमों में शोभायात्रा, हवन पूजन, हनुमान चालीसा पाठ और मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने की तैयारी है.हिंदुओं के आराध्य भगवान राम के मंदिर की स्थापना का जो सपना राम भक्तों ने देखा था, वो 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अब साकार होने जा रहा है. ऐसे में दुनियाभर के रामभक्त इस अवसर पर अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं.