Thursday, October 2, 2025

भारत में लोकतंत्र पर लगातार हो रहे हैं हमले..अलग-अलग विचारों को मिलनी चाहिए जगह-कोलंबिया में बोले राहुल गांधी

- Advertisement -

Rahul Gandhi Colombia : कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों से बात करते हुए लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर टिप्पणी की है, जिसपर अब विपक्ष प्रतिक्रियाएं दे रहा है.राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से बात करते हुए कहा कि भारत में लगातार लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, जबकि लोकतंत्र में अलग-अलग विचारों को जगह मिलनी चाहिए.

Rahul Gandhi Colombia:केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला 

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ‘लोकतंत्र पर हमला’ है.भारत में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को जगह मिलनी चाहिये  लेकिन आज लोकतंत्र हर तरफ से खतरे में है.

विश्व परिदृश्य में भारत की बढ़ती अहममियत

बातचीत के दौरान कुछ छात्र ने राहुल गांधी से सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि अगले 50 सालों भारत या चीन कौन विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि चीन के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत खुद को दुनिया का नेतृत्व करने वाला मानता है.

वैश्विक परिदृश्य में भारत की बढ़ती अहमियत पर राहुल गांधी ने कहा कि “1.4 अरब लोगों के साथ भारत में बहुत संभावनाएं हैं लेकिन भारत का सिस्टम चीन से पूरी तरह अलग है. चीन में सब कुछ केंद्रीकृत और एक जैसा है. भारत में यह विकेंद्रीकृत है, यहां कई भाषाएं, संस्कृति, परंपराएं और धर्म हैं. भारत का सिस्टम कहीं अधिक जटिल है.”

भारत में अपार संभावनाएं हैं. – राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि भारत दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है और वो इसे लेकर बहुत आशावादी भी हैं लेकिन  भारतीय व्यवस्था में कुछ कमियाँ भी हैं, जिनसे भारत को पार पाना होगा.इनमें सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहा हमला है. भारत अपने सभी लोगों को अपनी बात रखने के लिए मंच मिलना चाहिये. अलग-अलग परंपराओं, धर्मों और विचारों को पनपने के लिए जगह मिलनी चाहिए और ऐसी जगह बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ रहा मतभेद खतरनाक

राहुल गांधी ने देश के अलग अलग हिस्सो में बढ़ रहे असंतोष को भारत के लिए दूसरा बड़ा खतरा बताया. राहुल ने कहा कि भारत में लगभग 16-17 अलग-अलग भाषाएँ,अलग-अलग धर्म हैं. इन अलग-अलग परंपराओं को पनपने देना,उन्हें अपनी बात कहने की जगह देना, भारत के लिए बहुत ज़रूरी है. हम चीन की तरह लोगों को दबाकर और तानाशाही व्यवस्था नहीं चला सकते. हमारी सोच ऐसा करने की इजाज़त नहीं देगी.”

‘भारत और चीन कभी बराबर नहीं हो सकते..’

चीन के साथ तुलना पर राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत का पड़ोसी देश है और अमेरिका का करीबी सहयोगी भी है. हम ऐसे स्थान पर हैं, जहाँ दोनों शक्तियाँ टकरा रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत क्षमता है. “भारत की आबादी चीन से ज़्यादा है.जहाँ चीन में केंद्रीकृत सिस्टम है, वहीं भारत में विकेंद्रीकृत और विविध सिस्टम है. भारत का सिस्टम बहुत जटिल है. भारत की ताकतें चीन से अलग हैं. भारत के पास एक प्राचीन आध्यात्मिक और वैचारिक परंपरा भी है, जो आज की दुनिया के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने कहा और आगे कहा कि भारत अपने लोगों को चीन की तरह दबा कर नही रख सकता है.

अमेरिका के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशान बेरोजगार लोग बन रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news