Rail Reservation Chart : रेलगाडियों से यात्रा करने वाले यात्रियो की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है रेल टिकट का रिजर्वेशन स्टेटस. अक्सर लोग ट्रेन में टिकट तो ले लेते है लेकिन यात्रा कर पायेंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस में रहते हैं. जिसका परिणाम होता है कि कई बार लोगों की ट्रेन छूट भी जाती है. अब रेल विभाग ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है. रेल यात्रियों को अब ट्रेन में अपने टिकट का स्टेटस 10 घंटे पहले पता चल जाएगा.

Rail Reservation Chart यात्रा से 10 घंटे पहले हो जाएगा तैयार
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली रेलगाडियों का रिजर्वेशन चार्ट एक रात पहले 8 बजे तक बन जायेगा वहीं दोपहर 2 बजे से रात 11.59 बजे तक चलने वाली और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली रेल गाडियों का रिजर्वेशन चार्ट गाडी के प्रस्थान करने के समय से 10 घंटे पहले तैयार कर दिया जायेगा.
पहले प्रस्थान से 4 घंटे पहले बनता था कंफर्मेशन चार्ट
भारतीय रेल में अभी तक किसी ट्रेन के प्रस्थान करने के समय से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ज तैयार करने का नियम था.कई बार इस नियम की वजह से दूर दराज से गांवो से शहरों में ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार तो लोग गांवों से शहरों तक आ जाते थे और फिर टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो उन्हें बिना यात्रा के ही लौटना पड़ता था.
रिजर्वेशन चार्ट बनाने के समय परिवर्तन के बारे में बात करते हुए रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि “यात्रियों की सुविधा के लिए चार्ट पहले तैयार किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें. इस संबंध में सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”
अब तक 4 घंटे पहले तैयार होता था चार्ट
नये नियम बनने से पहले रेलवे सीट कंफर्मेशन चार्ट 4 घंटे पहले तैयार करता था. जिसके कारण उन यात्रियों के लिए दुविधा की स्थिति रहती थी, जिनकी टिकट वेटिंग लिस्ट या आरएसी में होती थी. जिसके कारण यात्रियों को बहुत अखिरी समय तक इंतजार करना पड़ता था.
बताया जा रहा है कि रेलवे को काफी समय से यात्रियों की तरफ से इसकी शिकायत मिल रही थी कि चार्ट आखिरी समय में तैयार होने के कारण लोगों की यात्रा की योजना ठीक तरीके से नहीं बन पाती थी. अब उम्मीद की जा रही है रेलवे के इस नये नियम के कारण लोगों को अपनी यात्रा प्लान करने में काफी मदद मिलेगी और दूर दराज से बड़े स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियो को भी राहत मिलेगी.

