दिल्ली : राजधानी दिल्ली में धीरे धीरे डेंगू अपने पांव फैला रहा है.बीमारी की रफ्तार बढ़ रही है.केवल बीते एक हफ्ते के दौरान ही तकरीबन 279 डेंगू के केस सामने आए हैं.
इस साल अबतक डेंगू के 3323 केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि इस साल डेंगू से अबतक किसी की मौत नहीं हुई है.
इस साल अब तक मलेरिया के 230 केस रिपोर्ट हुए हैं. जबकि बीते एक हफ़्ते के दौरान मलेरिया के 11 केस ही सामने आए हैं.
बीते एक हफ़्ते के दौरान चिकनगुनिया का एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. इस साल अब तक चिकनगुनिया के 44 मामले सामने आए हैं.