Friday, October 3, 2025

SRK PATHAN: फिल्म पठान के सिग्नेचर स्टेप ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, मन्नत में झूम के नाचे SRK

- Advertisement -

मुंबई

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (SRK PATHAN) के घर के बाहर आज उनके चाहने वालों की भड़ी लगी थी. शाहरुख (SRK PATHAN) के फैन्स ने शनिवार को अपने फेवरेट स्टार के साथ मिलकर उनके हुकस्टेप पर डांस किया और वर्ल्ड  रिकार्ड बना दिया . इस मौके पर SRK अपने घर मन्नत के बाहर अपने  फैंन्स की मन्नत पूरी करते नजर आये.  SRK ने अपने फेवरेट पठान अंदाज में घर के नीचे जमा हुए फैसन्स का इस्तकबाल किया.

शाहरुख घर की बालकनी में आये और अपने आइकॉनिक स्टाइल में चाहने वालों को शुक्रिया कहा. SRK के घर मन्नत के नीचे  करीब 300-400 फैन्स जमा हुए और सबने मिलकर फिल्म पठान का फेवरेट सिग्नेचर स्टेप किया और बन गया वर्ल्ड रिकार्ड

फिल्म पठान (SRK PATAN) का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

दरअसल SRK के लिए ये मौका  और और वजह से खास था. एक तरफ पठान के सिगनेचर स्टेप ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया तो दूसरी तऱफ पठान वर्ल्ड टीवी प्रीमीयर के लिए तैयार है. इस मौक को जश्न में बदलने के लिए SRK इस खास अंदाज में अपने घर की बालकॉनी आये. पठान के गाने पर जमकर ठुमके लगाये. 300 से 400 फैन्स जमा हुए और सबने शाहरुख के साथ डांस स्टेप किया. फिल्म पठान वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के बाद अब 18 जून को स्टार गोल्ड चैनल पर दिखाई जायेगी.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब टीवी की बारी है. बता दें कि फिल्म पठान जबर्दस्त विवादों के बीच इस साल 25 जनवरी को देशभर में रीलीज हुई थी. विरोध प्रदर्शनों के बावजूद फिल्म ने ब्लॉकबस्टर बिजनेस किया और 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. भारत के आलावा ओवरसीज भी फिल्म खूब चली.जम कर पैसा कमाया.

ये भी पढ़िये :-

Helicopter joyride: 78 मेधावी छात्रों से जॉयराइड का वादा हुआ पूरा, सीएम…

अपने शोहरत के अनुरुप यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म को सिनमा घरों में खूब प्यार मिला. जाहिर है जो लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को नहीं देख पाये होंगे वो अब अपने घरों में स्टार गोल्ड चैनल पर देख पायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news