Thursday, January 29, 2026

विजय चौक पर संपन्न हुआ‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’,गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ विधिवत समापन

Beating the Retreat Ceremony 2026 : देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग समापन गुरुवार को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ हो गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के साथ साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Beating the Retreat Ceremony 2026 : राष्ट्रध्वज को संगीतमय सलामी 

ये कार्यक्रम हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का आधिकारिक समापन होता है. ये समरोह हर साल गणतंत्र दिवस समारोह यानी 26 जनवरी के तीन दिन बाद 29 जनवरी को मनाया जाता है, जिसमें सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियां राष्ट्रध्वज को संगीतमय सलामी देती हैं. इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच विजय चौक पर किया जाता है.बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ में भारतीय थल सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड्स संगीतमय प्रस्तुति देते हैं.इस समरोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति शामिल होते होते हैं. जो तीनो सेनाओं की प्रमुख हैं.

1950 में शुरु हुई थी ये प्रथा

भारत में बीटिंग द रिट्रीट समारोह पहली बार महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की राजकीय यात्रा के दौरान 1950 के दशक में आयोजित किया गया था. आजाद भारत में इस समारोह के द्वारा भारतीय सेना अपने उन तमाम योद्धाओं और वीर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने देश की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी.

इस कार्यक्रम को देखने हर साल हजारों की संख्या में लोग विजय चौक पर जमा होते है. इस साल भी कड़ाके की ठंढ़ के बावजूद हजारों लोग इस समारोह में शामिल हुए .

Latest news

Related news