केदारनाथ (उत्तराखंड)
भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोल दिये दिय गये .मंदिर के कपाट को परंपरागत तरीके से सेना के बैंड और कीर्तन की धुन के साथ खोला गया.
बाबा केदारनाथ धाम के द्वार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गये है. परंपरागत सेना के बैंड और कीर्तन मंडली के जयघोष के साथ मंदिर के कपाट खोले गये.#Kedarnath #CharDhamYatra2023 #KedarnathDham pic.twitter.com/C98G5pSDeR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 25, 2023
केदारनाथ धाम कपाट खुलने के मौके पर सीएम रहे मौजूद
मंदिर खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मंदिर के कपाट के खुलते ही पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मंदिर के रावल भीमाशंकर और धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना की गई.

केदारनाथ धाम खुलने का अनुभव हमेशा की तरह दिव्य रहा. कपाट खुलने की घोषणा मंदिर के प्रधान पुजारी भीमाशंकर रावलजी ने की. कपाट खुलने के साथ ही सेना के बैंड ने महाराधिराज भोलनाथ की शान में धुन बजाया. फिर यहां पहुंची भजन कीर्तन मंडली के जयकार के उद्घोष से सारा वातावरण शिवमय हो गया. जैसा कि हर साल होता है राज्य के मुखिया ( मुख्यमंत्री) मौके पर मौजूद रहते हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे. हेलिकॉप्टर से मंदिर के उपर पुष्प वर्षा की गई.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्री केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने बाबा केदार से देश व क्षेत्र के सभी लोगों के सुखी जीवन की कामना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मंदिर के कपाट खुलने पर मंदिर परिसर में मुख्य सेवकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सीएम अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए.


इस मौक पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है. यात्रा के लिए सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है.
श्रद्धालु मौसम की जानकारी लेने के बाद ही दर्शन के लिए आयें- सीएम धामी
सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर बाबा केदार के दर्शन करने की अपील की है, ताकि मौसम की वजह से किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

