Monday, January 26, 2026

KEDARNATH DHAM: खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के द्वार,पीएम मोदी के नाम पर हुई पहली पूजा

केदारनाथ (उत्तराखंड)

भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोल दिये दिय गये .मंदिर के कपाट को परंपरागत तरीके से सेना के बैंड और कीर्तन की धुन के साथ खोला गया.

 

केदारनाथ धाम कपाट खुलने के मौके पर सीएम रहे मौजूद

मंदिर खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मंदिर के कपाट के खुलते ही पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मंदिर के रावल भीमाशंकर और  धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना की गई.

PUSHKAR SIGNH DHAMI KEDARNATH DHAM
PUSHKAR SIGNH DHAMI KEDARNATH DHAM

केदारनाथ धाम खुलने का अनुभव हमेशा की तरह दिव्य रहा. कपाट खुलने की घोषणा मंदिर के प्रधान पुजारी भीमाशंकर रावलजी ने की. कपाट खुलने के साथ ही सेना के बैंड ने महाराधिराज भोलनाथ की शान में धुन बजाया. फिर यहां पहुंची भजन कीर्तन मंडली के जयकार के उद्घोष से सारा वातावरण शिवमय हो गया. जैसा कि हर साल होता है राज्य के मुखिया  ( मुख्यमंत्री)  मौके पर मौजूद रहते हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे. हेलिकॉप्टर से मंदिर के उपर पुष्प वर्षा की गई.

KEDARNATH DHAM HELICOPTER
KEDARNATH DHAM HELICOPTER

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्री केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने बाबा केदार से देश व क्षेत्र के सभी लोगों के सुखी जीवन की कामना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मंदिर के कपाट खुलने पर मंदिर परिसर में मुख्य सेवकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सीएम अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए.

PUSHKAR SINGH DHAMI AND HIS WIFE AT KEDARNATH
PUSHKAR SINGH DHAMI AND HIS WIFE AT KEDARNATH

इस मौक पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है. यात्रा के लिए सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है.

श्रद्धालु मौसम की जानकारी लेने के बाद ही दर्शन के लिए आयें- सीएम धामी

सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर बाबा केदार के दर्शन करने की अपील की है, ताकि मौसम की वजह से किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

Latest news

Related news