संभल: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले से एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक मस्जिद Masjid के अंदर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आपस में ही भिड़ते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के साथ ही बवाल मचता नज़र आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब राजनीतिक मोड़ भी सामने आया.
दरअसल संभल में जंग का मैदान बनी मस्जिद Masjid में जमकर मारपीट होने की खबर से सनसनी फैली है. जहां वीडियों में देखा जा सकता है कि जमकर चले लात घूंसे भी चल रहे हैं. मस्जिद Masjid के बाहर भी जमकर मारपीट की गई. मामले को लेकर कहा जा रहा है कि सपा समर्थकों पर भाजपा समर्थक मुसलमानों को पीटने का आरोप है.
#संभल में जंग का मैदान बनी मस्जिद, मस्जिद में जमकर हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, मस्जिद के बाहर भी जमकर मारपीट, सपा समर्थकों पर भाजपा समर्थक मुसलमानों को पीटने का आरोप@sambhalpolice pic.twitter.com/ImDm8ERCHP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 17, 2023
मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मारपीट के पीछे की वजह मस्जिद Masjid की दुकान का किराया कम करने को लेकर बताया जा रहा है. इस बात को लेकर विवाद हुआ. कई लोगों का ये भी कहना है कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में सपा समर्थकों द्वारा भाजपा मुस्लिम समर्थकों को बीजेपी को वोट करने पर मस्जिद में नमाज नहीं करने के ऐलान से विवाद मारपीट में तब्दील हुआ. फिलहाल इस मामले पर पुलिस ने प्रधान समेत 11 के खिलाफ नामजद एवं दोनों पक्ष के 30 अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है.