दिल्ली , 3 फरवरी । 12 वर्षों से दिल्ली से गायब हुई कांग्रेस Congress को इस बार 2025 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बड़ी उम्मीद जागी है। हालिया सर्वे से जो नतीजे आए हैं वह चौंकाने वाले हैं। वैसे तो सर्वे में कई सवाल पूछे गये थे लेकिन सर्वे में पूछे गए सवालों में कांग्रेस की पदयात्रा का जिक्र सबसे ज्यादा हुआ।
Congress को कई सीटों पर उलट फेर की उम्मीद
आपको बता दें कैंपेन मास्टर कंपनी ने दिल्ली की नौ विधानसभा सीटों में सर्वे किया था उसके नतीजे सभी को हैरान कर रहे हैं। अगर 8-9 विधान सभा की बात की जाये तो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ये सीट कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
बादली विधानसभा
कांग्रेस – 57.12 प्रतिशत
भाजपा- 24.06 प्रतिशत
आप – 13.91 प्रतिशत
मादीपुर विधानसभा
कांग्रेस- 27.35 प्रतिशत
बीजेपी- 38.73 प्रतिशत
आप- 28.67 प्रतिशत
कस्तूरबा नगर विधानसभा
कांग्रेस- 37.02 प्रतिशत
बीजेपी- 35.53 प्रतिशत
आप- 21.28 प्रतिशत
ओखला
कांग्रेस- 31.77 प्रतिशत
बीजेपी- 29.84 प्रतिशत
आप- 29.16 प्रतिशत
नांगलोई
कांग्रेस- 35.71 प्रतिशत
बीजेपी- 33.38 प्रतिशत
आप- 24.4 प्रतिशत
बल्लीमारान
कांग्रेस- 36.08 प्रतिशत
बीजेपी- 25.30 प्रतिशत
आप- 33.23 प्रतिशत
चांदनी चौक
कांग्रेस- 33.42 प्रतिशत
बीजेपी- 27.40 प्रतिशत
आप- 33.33 प्रतिशत
मीलमपुर
कांग्रेस- 34.53 प्रतिशत
बीजेपी- 27.23 प्रतिशत
आप- 34.28 प्रतिशत
मुस्तफाबाद
कांग्रेस- 31.29 प्रतिशत
बीजेपी- 29.88 प्रतिशत
आप- 27.44 प्रतिशत
क्या सर्वे के मुताबिक Congress को मिल पायेगी जीत
वैसे तो कैंपेन मास्टर द्वारा प्राप्त सर्वे के जो आंकड़े आए हैं वह इस चुनाव में सभी को हैरान करने वाले हैं लेकिन आपको बता दें कि हाल के कई चुनावों में हुए सर्वे और उसके आंकड़ों के हिसाब से चुनाव के रिजल्ट नहीं आये. लगभग सारे कयास गलत साबित हुये इसलिए इस बार भी किसी के जीत का दावा करने से पहले चुनावी विश्लेषकों को सोचना पड़ रहा है. हालांकि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8 फरवरी को होने वाला है जिसका बेसब्री से इंतजार है। इसके बाद ही पता चलेगा कि चुनावी भविष्यवाणियों में कितना दम है.